Rohtak: विनेश फोगाट के आरोपों पर योगेश्वर दत्त का जवाब, कहा-केवल आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा, FIR करवाएं

पहलवानों के उत्पीड़न मामले में पहलवान विनेश फोगाट के आरोपों पर पहलवान योगेश्वर दत्त ने आज चुप्पी तोड़ी। योगेश्वर ने कहा किफेडरेशन में वर्ष 2016 रियो ओलंपिक के बाद पिछले छह-सात साल में गिनती का दो या तीन गया हूं। वह भी किसी पहलवान साथी को कोई काम हो तब। फेडरेशन में किसी पद पर नहीं हूं। फेडरेशन से अब तक कहीं कोई लाभ नहीं लिया है। इंडिया टीम में कोच या मैनेजर तो दूर सलाहकार तक नहीं रहा हूं। इससे गोद में बैठने की बात साफ हो जाती है कि गोद में मैं बैठा हूं या कोई और..। उन्होंने कहा कि दिल्ली से हर सप्ताह या दस दिन में निकलना होता है। इसके बावजूद कभी हाजिरी तक नहीं लगी है। महिला पहलवान आरोप क्यों लगा रही है, मेरी समझ से परे है। कोई बात है तो बताए। आमने सामने ऑन या ऑफ कैमरा बैठ कर बात कर सकता हूं। फेडरेशन के साथ झगड़ा है, वह अलग मामला है। यौन उत्पीड़न की जहां तक बात है, मैं हर ऐसी लड़की के साथ हूं, जहां किसी के साथ गलत हुआ है। कोर्ट जाओ, थाने जाओ, सजा दिलाओ, हम साथ है। दिल्ली में दो-तीन दिन दिन धरने पर बैठे थे। हमें किसी का कोई फोन या मैसेज तक नहीं आया। वे चाहते भी नहीं थे कि मैं वहां जाऊं। कारण मेरी भी समझ से परे है। क्या मंशा थी, क्या नहीं, यह भी नहीं पता। मेरा कहना है खिलाड़ी के आरोप से पूरे खेल जगत में सनसनी फैली है। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। दोषी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो। यह काम आरोप लगाने वाला ही कर सकता है। यदि कुछ नहीं होता है तो आरोपी ही झूठा साबित होगा। सीनियर खिलाड़ी का नाम खराब होगा। देश भर के खिलाड़ी साथ हैं। खिलाड़ियों से मिलकर तैयार करेंगे रिपोर्ट योगेश्वर ने कहा कि ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी ऊषा का पत्र आया है। इसमें मुझे खिलाड़ी एवं पहलवान होने के नाते जांच कमेटी में शामिल किया गया है। इस मामले की जांच की जाएगी। खिलाड़ी से मिलने व बातचीत करके सच जानने का प्रयास किया जाएगा। मेरा कहना है, जिसके पास सबूत है, वह आगे आए कार्रवाई कराए। यह लड़ाई लड़ने निकल पड़े हो तो लड़ना है। धरने से किसे सजा मिलेगी। कमेटी अध्यक्ष मैरीकॉम हैं। उनकी देखरेख में निष्पक्ष ढंग से कार्य किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 14:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak: विनेश फोगाट के आरोपों पर योगेश्वर दत्त का जवाब, कहा-केवल आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा, FIR करवाएं #CityStates #Chandigarh #Haryana #Rohtak #WrestlerYogeshwarDutt #WrestlerVineshPhogat #WrestlersProtest #HarassmentOfWrestlers #भारतीयकुश्तीमहासंघ #SubahSamachar