Agra News: पहलवान हिमांशु चाहर को किया गया सम्मानित
आगरा। किरावली के राधाकृष्ण गार्डन चैंकोरा में रविवार को चाहरवाटी के पहलवान हिमांशु चाहर (भोलू) काे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक चाैधरी बाबूलाल ने शाॅल-पटका पहनाकर और धनराशि से पुरस्कृत किया। हिमांशु चाहर ने किरावली वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 94 भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। चौधरी बाबूलाल ने कहा कि शिक्षा से परिवारों का विकास होता है। चाहवाटी क्षेत्र पहले से खिलाड़ियों की खान रहा है क्षेत्र ने कई अच्छे पहलवान दिए हैं। कार्यक्रम में सुरेश चाहर, पदमसिंह, थानसिंह, राजन प्रधान, यादराम चाहर, धीरेंद्र सिंह चाहर, शिवराज सिंह, भरत सिंह आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 06:03 IST
Agra News: पहलवान हिमांशु चाहर को किया गया सम्मानित #WrestlerHimanshuChaharWasHonored #SubahSamachar
