WPL मेगा ऑक्शन 2026: एमपी की 5 बेटियों ने मारी बाजी, पूजा वस्त्राकर सबसे महंगी, छोटे शहरों की प्रतिभा चमकी
महिला प्रीमियर लीग (WPL) के मेगा ऑक्शन में इस बार मध्य प्रदेश की पांच खिलाड़ियों ने जगह बनाकर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। एमपी की 12 क्रिकेटरों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से पहली बार पांच बेटियों को फ्रेंचाइजियों ने चुना। छोटे शहरों से निकलकर इन खिलाड़ियों ने बड़े मंच पर अपना दमखम दिखाया है। आइए देखें किस खिलाड़ी को किस टीम ने खरीदकर अपनी ताकत बढ़ाई। RCB ने पूजा को 85 लाख में किया अपने नाम शहडोल की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर एमपी की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 85 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। छतरपुर की क्रांति गौड़ को यूपी वॉरियर्स ने अपने पास रखा। क्रांति को पहले दिल्ली ने बेस प्राइस 50 लाख पर खरीदा था, लेकिन यूपी ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। अनुष्का गुजरात जाइंट्स में, संस्कृति और राहिला मुंबई इंडियंस में शामिल ग्वालियर की अनुष्का शर्मा, जिनका बेस प्राइस 10 लाख था, को गुजरात जाइंट्स ने 45 लाख रुपये में खरीदा। सीधी की संस्कृति गुप्ता को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में चुना। वहीं भोपाल की राहिला फिरदोस को भी मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में टीम में जगह दी। यह भी पढ़ें-नवंबर के अंत में ठंड ने फिर पकड़ी रफ्तार, MP के 7 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे 12 में से 5 खिलाड़ियों को मिला मौका एमपी की 12 खिलाड़ियों ने इस सत्र के लिए नामांकन कराया था, जिनमें से पांच का चयन हुआ है। यह एमपी के महिला क्रिकेट के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है।पहले मेगा ऑक्शन में कुल 277 खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिसमें पांच टीमों ने 67 खिलाड़ियों को चुना। इनमें 23 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। डब्ल्यूपीएल 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 10:13 IST
WPL मेगा ऑक्शन 2026: एमपी की 5 बेटियों ने मारी बाजी, पूजा वस्त्राकर सबसे महंगी, छोटे शहरों की प्रतिभा चमकी #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #WplMegaAuction2026 #5DaughtersFromMpWin #PoojaVastrakarIsTheMostExpensive #TalentFromSmallTownsShines #SubahSamachar
