Noida News: श्रीकृष्ण के जन्म की छठी पर किया पूजन

बिलासपुर। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद बुधवार को महिला मंडली ने देवी मंदिर में कृष्ण की छठी पूजन कर फल, फूल, मिश्री और तुलसी अर्पित की। महिलाओं ने कृष्ण के जन्म के बाद भजन व नृत्य किया। ममता शर्मा व मनीषा मित्तल ने बताया कि शास्त्र में जन्म उत्सव वास्तव में छठी के दिन मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। लक्ष्मी नारायण मंदिर में बुधवार को कढ़ी चावल पंचामृत का भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया। यह जानकारी मंदिर के पुजारी सोमनाथ दुबे ने दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 20:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: श्रीकृष्ण के जन्म की छठी पर किया पूजन #WorshipWasDoneOnTheSixthDayOfShriKrishna'sBirth #SubahSamachar