Noida News: हरतालिका तीज पर शिव-पार्वती की पूजा, सुहागिनों ने रखा निर्जला व्रत
संवाद न्यूज एजेंसी ग्रेटर नोएडा। पति की दीर्घायु के लिए मंगलवार को महिलाओं ने हरतालिका तीज मनाई। इस मौके पर महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा। शुभ मुहूर्त में भगवान शिव पार्वती की पूजा अर्चना की। सेक्टरों और सोसाइटियों में पर्व मनाया गया। सेक्टर अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, पाई, चाई-फाई, पी-3, ओमेगा आदि के अलावा ग्रेटर नोएडा व वेस्ट की विभिन्न सोसाइटी में महिलाओं ने मंदिर में एक साथ मिलकर पूजा अर्चना की। व्रती अर्चना पांडे ने बताया कि यह पर्व सुहागिनों और कुंवारी कन्याओं के सबसे बड़े पर्व में से एक है। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरतालिका तीज मनाई जाती है। यह पर्व भगवान शिव और माता पार्वती से जुड़ा है। महिलाएं तीज में निर्जला व्रत रखती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 20:03 IST
Noida News: हरतालिका तीज पर शिव-पार्वती की पूजा, सुहागिनों ने रखा निर्जला व्रत #WorshipOfShiva-ParvatiOnHartalikaTeej #MarriedWomenKeptAWaterlessFast #SubahSamachar