Noida News: दुनिया का सबसे तेज फायर फाइटिंग वाहन नोएडा एयरपोर्ट को आग से बचाएगा

आईसीएओ लेवल-10 मानक पर आधारित फायर सिस्टम से नोएडा एयरपोर्ट की होगी निगरानीनोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थापित हुआ नया सेफ्टी बेंचमार्कमहज दो मिनट से भी कम समय में घटनास्थल पर पहुंचेगा दमकल वाहनसंवाद न्यूज एजेंसीयमुना सिटी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब भारत के उन चुनिंदा एयरपोर्ट्स की सूची में शामिल हो गया है जो अंतरराष्ट्रीय सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (आईसीएओ) के लेवल-10 सुरक्षा मानक पर काम कर रहे हैं। एयरपोर्ट प्राधिकरण ने हाल ही में दुबई से अत्याधुनिक नाफ्को फायर फाइटिंग वाहन मंगाए हैं। इनके शामिल होने से एयरपोर्ट की आपात प्रतिक्रिया क्षमता कई गुना बढ़ गई है। नाफ्को दमकल वाहन 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आग पर काबू पा सकता है। यह महज दो मिनट से भी कम समय में घटनास्थल पर पहुंचता है। आईसीएओ लेवल-10 स्टैंडर्ड दुनिया के सबसे उच्च फायर सेफ्टी मानकों में गिना जाता है। यह न केवल आपात स्थितियों में तुरंत प्रतिक्रिया सुनिश्चित करता है, बल्कि एयरपोर्ट के हर कोने तक अधिकतम सुरक्षा कवरेज प्रदान करता है। नोएडा एयरपोर्ट ने इस मानक को अपनाकर खुद को वैश्विक एयर सेफ्टी प्रोटोकॉल्स की श्रेणी में शामिल कर लिया है।---एक बार में 12 हजार लीटर पानी से पा सकता है आग पर काबूएक बार में 12 हजार लीटर पानी और 1500 लीटर फोम से आग पर काबू पाने में सक्षम है। वाहन में लगे आधुनिक सेंसर और ऑटो फोम डिस्पेंसिंग सिस्टम इसे सटीक और तेज बनाते हैं।--- एआरएफएफ टीम रखेगी चौबीसों घंटे निगरानी एयरपोर्ट परिसर में एयरक्राफ्ट रेस्क्यू फायर फाइटिंग (एआरएफएफ) टीम वॉच टावर से 180 डिग्री के दायरे में लगातार निगरानी रखेगी। किसी भी आपात संकेत के मिलते ही यह टीम तुरंत कमांड भेजकर नाफ्को वाहनों को सक्रिय करती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 20:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: दुनिया का सबसे तेज फायर फाइटिंग वाहन नोएडा एयरपोर्ट को आग से बचाएगा #World'sFastestFireFightingVehicleToSaveNoidaAirportFromFire #SubahSamachar