World Boxing: निकहत जरीन लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बनीं, 11 महीने में तीसरा स्वर्ण अपने नाम किया
भारत की स्टार महिला मुक्केबाज निकहत जरीन ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने लगातार दूसरे साल विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया। निकहत ने वियतनाम की न्यूगेन थी ताम को 5-0 से हराया। उन्होंने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में रविवार (26 मार्च) को तिरंगा लहरा दिया। निकहत पिछले साल मई में भी इस टूर्नामेंट में स्वर्ण जीती थीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2023, 18:28 IST
World Boxing: निकहत जरीन लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बनीं, 11 महीने में तीसरा स्वर्ण अपने नाम किया #Sports #International #WorldWomensBoxing #NikhatZareen #NikhatZareenWorldChampion #NikhatZareenGoldMedal #NikhatZareenNews #NikhatZareenResults #NikhatZareenBoxing #NikhatZareenInWorldWomensBoxing #SubahSamachar