World Boxing Cup Finals: विश्वकप में जीतीं तो जैस्मिन-मीनाक्षी बनेंगी नंबर एक; निकहत हासिल करेंगी पुराना दबदबा
पेरिस ओलंपिक के बाद से पूर्व विश्व चैंपियन निकहत जरीन (51) के लिए मुक्केबाजी के रिंग में वापसी आसान नहीं रही है। विश्व चैंपियनशिप में वह कोई कमाल नहीं दिखा सकीं, लेकिन अपने घर में होने जा रहा विश्वकप फाइनल्स सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि 2023 की विश्व चैंपियन स्वीटी के लिए भी वापसी का बड़ा मंच बनने जा रहा है। 14 नवंबर से ग्रेटर नोएडा शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट को निकहत और स्वीटी ने स्वर्णिम लक्ष्य बनाया है। स्वीटी तो दो वर्ष पूर्व विश्व चैंपियन बनने के बाद पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शिरकत करने जा रही हैं। वह भी अपने पुराने भार वर्ग 75 किलो में।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 08:46 IST
World Boxing Cup Finals: विश्वकप में जीतीं तो जैस्मिन-मीनाक्षी बनेंगी नंबर एक; निकहत हासिल करेंगी पुराना दबदबा #Sports #National #WorldTopBoxers #WorldBoxingCupFinals2025 #Bfi #SubahSamachar
