विश्व निमोनिया दिवस: बच्चों को निमोनिया में 10 नहीं, 3 से 5 दिन की एंटीबायोटिक भी उतनी ही प्रभावी

बच्चों में निमोनिया के इलाज के लिए अब लंबे समय तक एंटीबायोटिक कोर्स देने की पारंपरिक सोच बदलने की जरूरत है। क्योंकि ज्यादा दिनों के बजाय कम दिनों तक दिए जाने वाले एंटीबायोटिक को खुराक का असर एक जैसा ही होता है। पीजीआई के एडवांस्ड पीडियाट्रिक्स सेंटर के प्रोफेसर डॉ. जोसेफ एल. मैथ्यू की सहभागिता वाले एक अंतरराष्ट्रीय मेटा-विश्लेषण में यह पाया गया है कि गैर-गंभीर निमोनिया (कम्युनिटी एक्वायर्ड निमोनिया ) में बच्चों को 3 से 5 दिन तक एंटीबायोटिक देना भी 10 दिन तक देने जितना ही प्रभावी है। यह अध्ययन मेडिकल जर्नल जामा पीडियाट्रिक्स में प्रकाशित हुआ है। डॉ जोसफ ने बताया कि अभी तक अधिकतर चिकित्सकीय दिशानिर्देश बच्चों में निमोनिया के इलाज के लिए 7 से 10 दिन का एंटीबायोटिक कोर्स सुझाते रहे हैं। लेकिन यह नई वैज्ञानिक समीक्षा उस धारणा को चुनौती देती है। गैर-गंभीर निमोनिया में लंबे समय तक एंटीबायोटिक की जरूरत नहीं होती। कम अवधि का उपचार न केवल सुरक्षित और प्रभावी है, बल्कि इससे दवा के दुष्प्रभाव और एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस का खतरा भी कम होता है। अध्ययन में दुनिया भर के 9 रैंडमाइज्ड क्लिनिकल ट्रायल्स के 11,143 बच्चों के आंकड़ों की समीक्षा की गई। इनमें से 98% बच्चे 2 महीने से 5 वर्ष की आयु के थे। अध्ययन में पाया गया कि 3 या 5 दिनों तक दिए गए एंटीबायोटिक कोर्स में इलाज असफलता दर लगभग 12.8% रही, जबकि लंबे कोर्स में यह दर 12.6% रही — यानी दोनों में कोई महत्वपूर्ण अंतर नहीं। इसलिए यह जरूरी हो गया है कि अब गैर-गंभीर बाल निमोनिया के उपचार दिशानिर्देशों में बदलाव कर शॉर्ट-कोर्स थेरेपी को अपनाया जाए। यह कदम भारत सहित उन देशों के लिए खासा महत्वपूर्ण है, जहां एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस तेजी से बढ़ रहा है। अध्ययन यह भी यह भी पुष्ट कर रहा है कि बच्चों के इलाज में कम भी पर्याप्त है और सही वैज्ञानिक प्रमाण के साथ अब इसे क्लिनिकल प्रैक्टिस में लागू करने का समय आ गया है। यह बात भी आई सामने शोध में यह भी सामने आया कि लंबे इलाज की तुलना में कम अवधि में एंटीबायोटिक लेने वाले बच्चों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल दुष्प्रभाव (जैसे दस्त) कम देखे गए, और माता-पिता को कम कार्य-अवकाश लेना पड़ा, जिससे परिवार पर आर्थिक और भावनात्मक बोझ कम हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 08:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विश्व निमोनिया दिवस: बच्चों को निमोनिया में 10 नहीं, 3 से 5 दिन की एंटीबायोटिक भी उतनी ही प्रभावी #CityStates #Chandigarh #WorldPneumoniaDay #ChildrenWithPneumonia #SubahSamachar