World: वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने जिनपिंग से मिला तोहफा दिखाया; भारतवंशी ने झूठे आरोप में काटी 47 दिन की जेल

पाकिस्तान के दो बड़े सत्तारूढ़ दल- पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने आगामी उपचुनाव संयुक्त रूप से लड़ने का एलान किया है। दोनों दलों ने सीट-अडजस्टमेंट फार्मूला तय किया है, जिसके तहत पिछली बार दूसरे स्थान पर रही पार्टी का उम्मीदवार वही सीट से उतरेगा। चुनाव आयोग के अनुसार, 18 सितंबर को वजीराबाद, लाहौर और मियांवाली समेत कई सीटों पर उपचुनाव होंगे, जबकि 5 अक्टूबर को फैसलाबाद, साहीवाल और डीजी खान सहित अन्य क्षेत्रों में मतदान होगा। यह समझौता प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मध्यस्थता से हुआ।पीपीपी नेता राजा परवेज अशरफ ने समझौते को अंतिम रूप देने में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सक्रिय भूमिका के लिए उनका आभार व्यक्त किया। बता दें कि9 मई 2023 को हुईहिंसामें संलिप्तता के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेताओं को दोषी ठहराए जाने के बाद पिछले महीने राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं की कई सीटें खाली हो गई थीं। इसी कारण उपचुनाव कराने की नौबत आई है।अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि पीटीआई चुनाव लड़ेगी या नहीं।इमरान खान ने चुनाव में भाग लेने का निर्णय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर छोड़ दिया है। इमरान अगस्त, 2023 से ही जेल में हैं। 9 मई की हिंसा के दौरान सड़कों पर उतरे हजारों पीटीआई कार्यकर्ताओं ने सैन्य ठिकानों पर हमले किए थे। इस मामले में देश की अदालतें कई नेताओं को दोषी ठहरा चुकी है। कैमरून सीमा के पास 35 इस्लामी लड़ाके मारे गए नाइजीरिया की वायु सेना ने कहा कि शनिवार को कैमरून सीमा के पास हवाई हमलों में 35 इस्लामी लड़ाकों को मार गिराया है। यह कार्रवाई खुफिया जानकारी मिलने के बाद की गई थी। यह समूह जमीनी सैनिकों पर हमले की साजिश रच रहा था। वायु सेना के प्रवक्ता एहिमेन एजोडेम ने कहा, हमलों में चार ठिकानों को निशाना बनाया गया। हमारे क्षेत्र सुरक्षित हैं। यह कार्रवाई पूर्वोत्तर में गहन अभियान का हिस्सा है, जहां सेना ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसने आठ माह में 592 सशस्त्र मिलिशिया सदस्यों को मार गिराया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 01:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



World: वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने जिनपिंग से मिला तोहफा दिखाया; भारतवंशी ने झूठे आरोप में काटी 47 दिन की जेल #World #International #SubahSamachar