World Updates: नेत्रहीन यात्रियों को छोड़कर विमान ने भरी उड़ान, अब एयरलाइंस ने मांगी माफी
इक्वाडोर के एक नाइट क्लब में रविवार को हुई गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह गोलीबारी तटीय प्रांत गुआयास के सांता लूसिया के ग्रामीण इलाके में हुई। इसे देश के सबसे खतरनाक इलाकों में से एक माना जाता है। पुलिस के अनुसार सात की मौत क्लब में और आठवें की मौत अस्पताल में हुई। सभी मृतक 20 से 40 उम्र के बीच के थे। पुलिस के अनुसार हमलावर हथियारों से लैस होकर दो बाइक पर आए थे। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोलीबारी की वजह क्या थी। अल जजीरा के पत्रकार अनस अल-शरीफ की गाजा में मौत अल जजीरा के पत्रकार अनस अल-शरीफ की गाजा शहर में मौत हो गई है। इस बात की पुष्टि खुद अल जजीरा और इस्राइली सेना ने की है। गाजा के शिफा अस्पताल के निदेशक के हवाले से अल जजीरा ने बताया कि अनस और उनके साथ के कुछ अन्य पत्रकार अपने तंबू में थे, तभी वे मारे गए। रविवार देर रात इस्राइली सेना ने दावा किया कि अनस ने पत्रकार होने का नाटक किया था। सेना ने आरोप लगाया कि वह हमास के साथ था। पत्रकारों की सुरक्षा समिति ने पिछले महीने कहा था कि वह अनस की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है। समिति ने कहा कि वह इस्राइली सेना के बदनामी अभियान के निशाने पर था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 00:13 IST
World Updates: नेत्रहीन यात्रियों को छोड़कर विमान ने भरी उड़ान, अब एयरलाइंस ने मांगी माफी #World #International #SubahSamachar