World: ईरान से तेल खरीदने के चलते अमेरिका ने चीनी रिफाइनरी पर लगाया प्रतिबंध; पेंटागन पहुंचे एलन मस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल को श्रीलंका की यात्रा करेंगे। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने शुक्रवार को अपने देश की संसद में यह घोषणा की। विदेश मंत्री विजिता हेराथ ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी, मोदी पिछले वर्ष राष्ट्रपति दिसानायके की दिल्ली यात्रा के दौरान हुए समझौतों को अंतिम रूप देने के लिए यहां आएंगे। राष्ट्रपति ने संसद को यह भी बताया कि त्रिंकोमाली के पूर्वी बंदरगाह जिले में सामपुर विद्युत संयंत्र का निर्माण कार्य भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा के समय ही शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी श्रीलंका इसलिए आ रहे हैं क्योंकि यहां स्थिरता है। हैप्पीनेस इंडेस्क में भारत की स्थिति पर विवाद, सूचकांक की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल विश्व खुशहाली सूचकांक 2025 की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक ने इस संबंध में कहा, सूचकांक में भारत को 118वें नंबर पर दिखाया गया है। जिन देशों या इलाकों में संघर्ष हो रहा है, वैसे कई क्षेत्र भारत से काफी आगे हैं। ऐसे में सूचकांक काफी हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा किसंघर्ष वाले क्षेत्रों में रह रहे लोगों के बीच अधिक जुड़ाव का तर्क दिया जा रहा है, लेकिन खुशहाली सूचकांक के लिए केवल जुड़ाव ही काफी नहीं है। रविशंकर के मुताबिक आज भारत की स्थिति काफी बेहतर है। #WATCH | Washington DC, USA | On World Happiness Index 2025, spiritual leader Sri Sri Ravishankar says, "India has ranked 118, much behind the conflicting zones and whatever is the logic of there is more bonding in the conflict areas but bonding alone is not enough. But… pic.twitter.com/OedJy6iW8Q — ANI (@ANI) March 21, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 22, 2025, 00:18 IST
World: ईरान से तेल खरीदने के चलते अमेरिका ने चीनी रिफाइनरी पर लगाया प्रतिबंध; पेंटागन पहुंचे एलन मस्क #World #International #SubahSamachar