World: US सुप्रीम कोर्ट ने कैदी की फांसी रोकी; हिजबुल्ला निरस्त्रीकरण के बीच लेबनानी सेना का 'संवेदनशील मिशन'
अमेरिका के यूटा में सुप्रीम कोर्ट ने डिमेंशिया से पीड़ित राल्फ लेरॉय मेंज़ीज़ की फायरिंग स्क्वाड से होने वाली फांसी पर रोक लगा दी है। 67 वर्षीय मेंज़ीज़ को 1986 में मौरीन हंसाकर की हत्या के लिए 5 सितंबर को फांसी दी जानी थी। उनके वकीलों ने तर्क दिया कि मेंज़ीज़ डिमेंशिया के कारण अपनी सजा को समझने में असमर्थ हैं और शारीरिक रूप से भी बेहद कमजोर हैं। 2019 में, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने भी मानसिक बीमारी से पीड़ित दोषियों की फांसी को अमानवीय बताते हुए रोका था। हंसाकर का शव अगवा होने के दो दिन बाद एक जंगल में मिला था। हिजबुल्ला निरस्त्रीकरण के बीच लेबनानी सेना का 'संवेदनशील मिशन' लेबनान मेंसेना प्रमुख जनरल रोडोल्फ हैकाल ने कहा है कि सेना जल्द ही 'संवेदनशील मिशनों' को अंजाम देगी और नागरिक शांति बनाए रखते हुए आवश्यक कदम उठाएगी। यह बयान सरकार की ईरान समर्थित हिज़्बुल्लाह को वर्ष के अंत तक निरस्त्र करने की योजना के संदर्भ में आया है। हिज़्बुल्लाह ने अपने हथियार छोड़ने से इनकार किया है और कहा है कि यह निर्णय इज़राइल के हित में है। नवंबर 2024 में इज़राइल-हिज़्बुल्लाह युद्ध के बाद से समूह का कहना है कि जब तक इज़राइल कुछ क्षेत्रों से नहीं हटता, वह निरस्त्रीकरण पर बात नहीं करेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 04:47 IST
World: US सुप्रीम कोर्ट ने कैदी की फांसी रोकी; हिजबुल्ला निरस्त्रीकरण के बीच लेबनानी सेना का 'संवेदनशील मिशन' #World #International #SubahSamachar