World: सूडान की राजधानी पर लगातार तीसरे दिन ड्रोन हमला, 10 दिन बाद बहाल हुई PAK-अफगानिस्तान ट्रांजिट ट्रेड

सूडान की राजधानी खार्तूम पर गुरुवार को लगातार तीसरे दिन पैरामिलिट्री फोर्स रैपिड सपोर्ट फोर्सेस ने ड्रोन से हमला किया। यह हमला उस समय हुआ जब दो साल बाद पहली बार एक पैसेंजर फ्लाइट खार्तूम एयरपोर्ट पर उतरी थी। सेना ने बताया कि सभी ड्रोन को इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया गया, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ। 2023 में सूडानी सेना और रैपिड फोर्सेस के बीच भड़की जंग अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुकी है। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों ने सूडान में तत्काल युद्धविराम और मानवीय सहायता की अपील की है। डारफुर और कोरडोफन इलाकों में भूखमरी और हिंसा चरम पर है, जबकि एल-फाशेर शहर एक साल से घेराबंदी में फंसा है। यूनिसेफ ने कहा कि वहां की स्थिति मानव गरिमा के खिलाफ है। 10 दिन बाद बहाल हुई पाकिस्तान-अफगान ट्रांजिट ट्रेड पाकिस्तान ने 10 दिन के निलंबन के बाद अफगान ट्रांजिट ट्रेड को फिर से शुरू कर दिया है। यह कदम दोनों देशों के बीच संघर्षविराम समझौते के बाद उठाया गया। पाकिस्तान के चमन बॉर्डर से चरणबद्ध तरीके से करीब 300 फंसे वाहनों को क्लियर किया जा रहा है। पहले चरण में 9, दूसरे में 74 और तीसरे में 217 वाहनों की जांच और स्कैनिंग होगी। यह व्यवस्था पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लागू की गई है। अधिकारियों के अनुसार, व्यापार के फिर से शुरू होने से कारोबारियों और ट्रांसपोर्टरों को बड़ी राहत मिलेगी। बॉर्डर बंद होने से दोनों देशों की आर्थिक गतिविधियां ठप हो गई थीं। चमन बॉर्डर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सबसे अहम व्यापार मार्ग है। अब उम्मीद है कि व्यापारिक संबंधों में सुधार होगा और सीमा पार आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौटेंगी। चीन का नया आर्थिक एजेंडा, विज्ञान-तकनीक में आत्मनिर्भरता पर जोर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने गुरुवार को घोषणा की कि देश अब विज्ञान और प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता को तेजी से बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा। पार्टी की चार दिवसीय बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि वैश्विक परिस्थितियों में “गहरी और जटिल चुनौतियां” और “अनिश्चितता” बढ़ रही है। इसी के चलते चीन ने अपने अगले पांच वर्षीय आर्थिक योजना में टेक्नोलॉजी और नवाचार को केंद्रीय स्थान दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला अमेरिका और पश्चिमी देशों की तकनीकी पाबंदियों के जवाब में लिया गया है। चीन कृत्रिम बुद्धिमत्ता, सेमीकंडक्टर और स्पेस टेक्नोलॉजी में घरेलू उत्पादन बढ़ाने की दिशा में काम करेगा। पार्टी ने कहा कि आत्मनिर्भरता केवल आर्थिक मजबूती नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ी है। यूके में पाकिस्तानमूल के किशोर को आजीवन कारावास ब्रिटेन के शेफील्ड में एक 15 वर्षीय छात्र मोहम्मद उमर खान को अपने ही स्कूल में एक सहपाठी की हत्या करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। न्यायाधीश नाओमी एलेनबोगेन की कोर्ट से पारितआदेश के मुताबिक 15 साल के किशोर खान को16 साल जेल की सजा होगी। खान ने 3 फरवरी को ऑल सेंट्स कैथोलिक हाई स्कूल में 15 वर्षीय हार्वी विलगूस को शिकार के चाकू से घोंपकर मार डाला था। पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों के बीच एक सप्ताह पहले झगड़ा हुआ था। घटना के दिन खान ने स्कूल में चाकू लाकर हमला किया। पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार किया। अदालत ने अपने फैसले में कहा, खान को हथियारों में लंबे समय से रुचि थी और उसने यह सोचकर चाकू रखा था कि इससे वह खुद को सुरक्षित रख पाएगा या उसे 'स्टेटस' मिलेगा। बचावपक्ष के वकीलों ने अपनी दलीलों में कहा, खान को स्कूल में वर्षों तक बुली किया गया और डर के माहौल ने उसे नियंत्रण खोने पर मजबूर कर दिया। हार्वी की बहन ने अदालत में कहा कि वह बेहद दयालु और हंसमुख था, और उसका खोना उनके परिवार के लिए असहनीय है।सभी दलीलों को सुनने के बादजज ने कहा कि इस अपराध के कारण कई जिंदगियांतबाह हुई हैं। हार्वी, उसके परिवार, दोस्तों और खुद खान के परिवार का जीवन भी बर्बाद हुआ है। अब उसे कम से कम 16 साल जेल में रहना होगा। जेल में बंद दो पत्रकारों को ईयू का शीर्ष मानवाधिकार पुरस्कार यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रोबर्टा मेट्सोला ने बुधवार को बेलारूस व जॉर्जिया की जेल में बंद दो पत्रकारों को यूरोपीय संघ का शीर्ष मानवाधिकार सम्मान सखारोव पुरस्कार दिए जाने का एलान किया। मेट्सोला ने फ्रांस के स्ट्रासबर्ग स्थित संसद में कहा, पोलिश अखबार के संवाददाता आंद्रेज पोकजोबुत व जॉर्जिया की वरिष्ठ पत्रकार अमाघ्लोबेली वर्तमान में केवल अपना काम करने और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के झूठे आरोपों में जेल में हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 03:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



World: सूडान की राजधानी पर लगातार तीसरे दिन ड्रोन हमला, 10 दिन बाद बहाल हुई PAK-अफगानिस्तान ट्रांजिट ट्रेड #World #International #SubahSamachar