World News: सीरियाई राष्ट्रपति अल-शरा पहली बार व्हाइट हाउस आएंगे; US ने नाइजीरिया को सैन्य कार्रवाई की धमकी दी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 10 नवंबर को सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा की मेजबानी करेंगे। यह किसी भी सीरियाई राष्ट्रपति की व्हाइट हाउस की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुलाकात की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन दोनों नेताओं के बीच बैठक की तैयारियां चल रही हैं। ट्रंप और अल-शरा की पहली मुलाकात मई में सऊदी अरब में हुई थी, जो 25 वर्षों में दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के बीच पहली सीधी भेंट थी। माना जा रहा है कि यह बैठक सीरिया के लिए एक ऐतिहासिक मोड़ साबित हो सकती है, जो दशकों की अंतरराष्ट्रीय अलगाव की स्थिति से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। ट्रंप ने नाइजीरिया को दी सैन्य कार्रवाई की धमकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाइजीरिया को चेतावनी दी है कि अगर देश में ईसाइयों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने में सरकार नाकाम रही, तो अमेरिका न केवल नाइजीरिया को दी जाने वाली सारी सहायता बंद करेगा, बल्कि सैन्य कार्रवाई भी कर सकता है। शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने कहा, 'अगर नाइजीरियाई सरकार ईसाइयों की हत्याओं को जारी रहने देती है, तो अमेरिका तुरंत सभी सहायता रोक देगा और जरूरत पड़ी तो अब बदनाम हो चुके उस देश में हथियारों के साथ उतरकर इस्लामी आतंकियों को पूरी तरह खत्म कर देगा जो इन भयानक अत्याचारों को अंजाम दे रहे हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं रक्षा विभाग को आदेश दे रहा हूँ कि वे संभावित कार्रवाई की तैयारी करें।' US President Donald Trump posts, "If the Nigerian Government continues to allow the killing of Christians, the U.S.A. will immediately stop all aid and assistance to Nigeria, and may very well go into that now disgraced country, 'guns-a-blazing,' to completely wipe out the… pic.twitter.com/7mn9vG7aM3 — ANI (@ANI) November 1, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 05:38 IST
World News: सीरियाई राष्ट्रपति अल-शरा पहली बार व्हाइट हाउस आएंगे; US ने नाइजीरिया को सैन्य कार्रवाई की धमकी दी #World #International #SubahSamachar
