World Updates: सिंगापुर के राष्ट्रपति ने की भारत के आकांक्षी जिले की तारीफ; रूस ने 4 एयरपोर्ट पर उड़ानें रोकीं
सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम ने विकासशील क्षेत्रों में लोगों को सशक्त बनाने का जिक्र करते हुए भारत के आकांक्षी जिला कार्यक्रम का उदाहरण पेश किया। उन्होने कहा, आप भारत को देखें तो आकांक्षी जिला कार्यक्रम एक सबसे महत्वपूर्ण उदाहरण है। वह फिलैन्थ्रपी एशिया समिट (पीएएस) 2025 में बोल रहे थे। हमले के बाद रूस के 4 एयरपोर्ट पर उड़ानें रोकीं रूस की सेना ने देश के लगभग 12 क्षेत्रों को निशाना बनाकर दागे गए यूक्रेन के 100 से अधिक ड्रोन नष्ट कर दिए। इसके चलते मॉस्को के आसपास के सभी चार हवाईअड्डों पर उड़ानें रोक दी गईं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा, यूक्रेनी सीमा से लगे व रूस के अंदरूनी क्षेत्रों में ड्रोन हमलों के कारण नौ अन्य क्षेत्रीय रूसी हवाई अड्डों ने भी अस्थायी रूप से काम करना बंद कर दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 07, 2025, 07:27 IST
World Updates: सिंगापुर के राष्ट्रपति ने की भारत के आकांक्षी जिले की तारीफ; रूस ने 4 एयरपोर्ट पर उड़ानें रोकीं #World #International #Singapore #India #Nepal #Russia #Ireland #PahalgamAttack #SubahSamachar