World Updates: शांति की कोशिशों के बीच रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला; म्यांमार में केएनयू आतंकवादी संगठन घोषित

रूस ने बृहस्पतिवार तड़के (स्थानीय समयानुसार) यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 48 लोग घायल हुए। हमले में यूरोपीय संघ (EU) के राजनयिक कार्यालय भी क्षतिग्रस्त हो गए। पिछले कई हफ्तों से कीव पर ऐसा बड़ा हमला नहीं हुआ था। ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका की अगुवाई में चल रही शांति वार्ता की कोशिशें आगे नहीं बढ़ पा रही हैं। ब्रिटेन ने कहा कि रूस का यह हमला शांति प्रयासों को नष्ट करने वाला है। वहीं, यूरोपीय संघ की शीर्ष राजनयिक काजा कल्लास ने ब्रुसेल्स में रूस के राजदूत को तलब किया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार दोपहर इस हमले पर आपात बैठक बुलाने का एलान किया है। यह बैठक यूक्रेन और यूरोपीय परिषद के पांच सदस्य देशों- ब्रिटेन, फ्रांस, स्लोवेनिया, डेनमार्क और ग्रीस की मांग पर बुलाई गई है। इस दौरान यूक्रेन के दो शीर्ष अधिकारी ट्रंप प्रशासन से मध्यस्थता पर भी चर्चा करेंगे। म्यांमार में केएनयू आतंकवादी संगठन घोषित म्यांमार की सैन्य सरकार ने बृहस्पतिवार को आधिकारिक तौर पर करेन नेशनल यूनियन (केएनयू) को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया। यह संगठन देश का एक बड़ा जातीय विद्रोही समूह है। अब इसके साथ किसी भी तरह की गतिविधि करना, यहां तक कि तीसरे पक्ष द्वारा संपर्क करना भी गैरकानूनी होगा। करेन नेशनल यूनियन देश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में सक्रिय है और 1948 में ब्रिटेन से स्वतंत्रता मिलने के बाद से लगातार अधिक स्वायत्तता के लिए लड़ाई लड़ रहा है। फरवरी 2021 में आंग सान सू की की निर्वाचित सरकार को अपदस्थ कर सेना ने सत्ता अपने हाथ में ले ली थी। तभी से केएनयू और सेना के बीच लगातार और तीखी लड़ाई हो रही है। यह घोषणा ऐसे समय आई है, जब महज चार महीने बाद 28 दिसंबर से सेना-नियोजित चुनाव होने हैं। केएनयू पहले ही एलान कर चुका है कि वह इन चुनावों को बाधित करेगा। अब आतंकवादी घोषित किए जाने के बाद इसके लिए किसी भी तरह की गतिविधि करना, चाहे वह सिर्फ प्रचार या जानकारी फैलाने का शांतिपूर्ण तरीका ही क्यों न हो, गैरकानूनी हो गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 01:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World Updates: शांति की कोशिशों के बीच रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला; म्यांमार में केएनयू आतंकवादी संगठन घोषित #World #International #Poland #PlaneCrash #Yemen #Israel #SubahSamachar