Updates: अदालत ने ट्रंप प्रशासन का एक और फैसला रोका; ट्रंप ने पीबीएस-एनपीआर की सब्सिडी में कटौती का दिया आदेश

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की हालत में सुधार है और वह गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) से बाहर आ गए हैं। हालांकि, अभी उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं दी गई है। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें तरल आहार दिया जा रहा है। डीएफ स्टार अस्पताल के डॉक्टरों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बता दें कि 13 अप्रैल को बोल्सोनारो की आंतों की बड़ी सर्जरी हुई थी, जो करीब 12 घंटे चली। इस सर्जरी में उनकी आंतों में बनी गांठों को हटाया गया। यह सर्जरी 2018 में चुनाव प्रचार के दौरान चाकू से किए गए हमले के कारण हुई परेशानियों के चलते करनी पड़ी। उस हमले के बाद से अब तक उनकी यह छठी सर्जरी थी। अमेरिका ने भारत को 1109 करोड़ मूल्य के सैन्य हार्डवेयर की आपूर्ति को दी मंजूरी नई दिल्ली। अमेरिका ने भारत को 1108.61 करोड़ (131 मिलियन डॉलर) मूल्य के महत्वपूर्ण सैन्य हार्डवेयर और रसद सहायता परिसंपत्तियों की आपूर्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह आपूर्ति सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस मिलिट्री एयरक्राफ्ट के सैन्य हार्डवेयर और सेवाओं से जुड़ी है। अमेरिकी बयान के अनुसार, पेंटागन के तहत काम करने वाली रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी (डीएससीए) ने सैन्य आपूर्ति के लिए आवश्यक प्रमाणीकरण प्रदान कर दिया है तथा संभावित बिक्री के बारे में अमेरिकी कांग्रेस को सूचित कर दिया है। आपूर्ति के लिए यह मंजूरी ऐसे समय में आई है जब डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन नई दिल्ली पर अमेरिका से अपनी सैन्य खरीद बढ़ाने के लिए दबाव डाल रहा है। विदेशी सैन्य बिक्री मार्ग के जरिये प्रस्तावित आपूर्ति भारत-प्रशांत समुद्री क्षेत्र जागरूकता कार्यक्रम के ढांचे के तहत भारत-अमेरिका सहयोग से जुड़ी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 01:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Updates: अदालत ने ट्रंप प्रशासन का एक और फैसला रोका; ट्रंप ने पीबीएस-एनपीआर की सब्सिडी में कटौती का दिया आदेश #World #International #Brazil #JairBolsonaro #DominicanRepublic #Illinois #SubahSamachar