World: केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार में भगदड़, 18 लोग घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में लगातार सरकार के खिलाफ विद्रोह बढ़ रहा है। अब बलोच लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) ने घोषणा की है कि उसके लड़ाकों ने धादर में पुलिस अफसरों को बंदी बना लिया है। इसी तरह, बलोच रिपब्लिकन गार्ड्स (बीआरजी) ने सुई-काशमोर के बीच स्थित एक महत्वपूर्ण गैस पाइपलाइन में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी भी ली है। बीएलएफ प्रवक्ता मेजर ग्वाहरम बलोच ने कहा है कि गश्ती दल को घेरने के बाद पुलिस अफसरों को पकड़कर उनके हथियार भी लड़ाकों ने जब्त कर लिए। एक अलग मामले में बीआरजी प्रवक्ता दोस्तैन बलोच ने कहा, डेरा बुगती में कराची जानेवाली 36 इंची गैस पाइपलाइन पर विस्फोट लगाने से काफी नुकसान हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 05:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



World: केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार में भगदड़, 18 लोग घायल #World #International #SubahSamachar