World: बांग्लादेश में चुनाव की तैयारी, अंतरिम PM कार्की ने पहली बार की बैठक; हमास ने इस्राइल को दो और शव लौटाए
नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने अंतरिम सरकार के गठन के बाद पहली बार मंगलवार को प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आम चुनाव और सुरक्षा तैयारियों पर बैठक की। यह बैठक बालुवाटार स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हुई, जिसमें भंग प्रतिनिधि सभा के कई प्रमुख नेताओं ने भाग लिया। 73 वर्षीय कार्की पिछले महीने भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ युवाओं द्वारा चलाए गए 'जेन ज़ी आंदोलन' के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री केपीशर्मा ओली की बर्खास्तगी के पश्चात नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थीं। बैठक में उन्होंने सभी दलों से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सहयोग का आग्रह किया। नेताओं ने चुनाव के लिए अनुकूल वातावरण बनाने की मांग की। कार्की ने आश्वस्त किया कि अंतरिम सरकार कानून के दायरे में कार्य कर रही है और 'जेन ज़ी आंदोलन की भावना से विचलित नहीं होगी।' चुनाव 5 मार्च 2026 को होने हैं। इस दौरान जेन ज़ी आंदोलन में घायल युवाओं के प्रतिनिधिमंडल ने भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधि रूपिन खड़का ने सवाल उठाया कि 'जिनके खिलाफ हमने आंदोलन किया, वे अब भी आज़ाद क्यों हैं' बैठक में वित्त, ऊर्जा, गृह, कृषि और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सहित प्रमुख दलों के नेता उपस्थित रहे। हमास ने इस्राइल को दो और शव लौटाए इस्राइली सेना के अनुसार, हमास ने गाजा में दो और बंधकों के शव रेड क्रॉस को सौंप दिए हैं। 10 अक्तूबर से शुरू हुई युद्धविराम अवधि के बाद अब तक 13 बंधकों के अवशेष इस्राइल को लौटाए जा चुके हैं। इन दो शवों के आने के बाद भी 13 और बंधकों के अवशेष गाजा में शेष हैं। इस्राइल दौरे पर पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बंधकों की वापसी की धीमी गति पर धैर्य रखने की अपील की, यह कहते हुए कि कई बंधक मलबे में दबे हैं या लापता हैं। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस्राइल प्रत्येक मृत बंधक के बदले 15 फलस्तीनियों के शव लौटा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 01:09 IST
World: बांग्लादेश में चुनाव की तैयारी, अंतरिम PM कार्की ने पहली बार की बैठक; हमास ने इस्राइल को दो और शव लौटाए #World #International #SubahSamachar
