World News: नेपाल चुनाव आयोग में 17 नए राजनीतिक दलों का पंजीकरण के लिए आवेदन
नेपाल चुनाव आयोग में 17 नए राजनीतिक दलों ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। एक अधिकारी के अनुसार नेपाल में 5 मार्च को होने वाले आम चुनावों में भाग लेने के लिए 17 नए राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग (ईसी) में पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। ईसी प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टाराई ने बताया कि इनमें से सात दलों ने 12 सितंबर को चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद चुनाव आयोग में आवेदन किया, जबकि 10 दलों ने घोषणा से पहले आवेदन किया था। दो नए दलों ने दावा किया है कि वे जेनरेशन जेड के उन प्रदर्शनकारियों का प्रतिनिधित्व करते हैं जिन्होंने पिछले महीने केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार को गिरा दिया था। इस्राइल ने मिस्र के साथ गैस समझौते पर हस्ताक्षर टाले इस्राइल ने मिस्र के साथ 35 अरब डॉलर के गैस समझौते पर हस्ताक्षर टाल दिया है। जिसके चलते अमेरिकी ऊर्जा सचिव ने अपनी यात्रा को रद्द कर दिया। इस्राइली ऊर्जा मंत्री एली कोहेन ने कहा कि मिस्र के साथ 35 अरब डॉलर के गैस समझौते पर हस्ताक्षर करने से इनकार करने के कारण उनके अमेरिकी समकक्ष ने इस्राइल की अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी है। कोहेन के कार्यालय की ओर से गुरुवार रात जारी एक बयान में कहा गया कि अमेरिकी अधिकारी इस समझौते को मंजूरी देने के लिए इस्राइली अधिकारियों पर काफी दबाव डाल रहे थे, लेकिन साथ ही यह भी कहा गया कि मंत्री इस्राइली हितों की रक्षा होने और इस्राइली बाजार के लिए उचित मूल्य पर सहमति बनने तक ऐसा करने से इनकार करेंगे। बयान में कहा गया है कि इस कदम के कारण अमेरिकी ऊर्जा सचिव क्रिस राइट ने अपनी इस्राइल यात्रा रद्द कर दी। राइट के कार्यालय ने शुक्रवार को टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। इस्राइल में अमेरिकी अधिकारियों ने भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। मिस्र के विदेश मंत्रालय ने भी टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 01:41 IST
World News: नेपाल चुनाव आयोग में 17 नए राजनीतिक दलों का पंजीकरण के लिए आवेदन #World #International #SubahSamachar
