World: ट्रंप के एक और फैसले पर अदालत ने लगाई रोक; फ्लोरिडा गवर्नर ने मुस्लिम संगठन को आतंकी घोषित किया

बांग्लादेश की गंभीर रूप से बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को इलाज के लिए लंदन ले जाने के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। फेफड़ों में संक्रमण के कारण उनको 23 नवंबर को ढाका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 80 वर्षीय जिया को और भी कई उम्र संबंधी समस्याएं हैं। ऐसे में उन्हें इलाज के लिए लंदन ले जाने वाली एयर एंबुलेंस मंगलवार सुबह ढाका पहुंचेगी, जो कि रात को लंदन ले जाएगी। बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार विमान को सुबह 8 बजे लैंडिंग का समय दिया गया है। जो कि उसी दिन रात 9 बजे प्रस्थान करेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कतर सरकार ने लंबी दूरी की चिकित्सा निकासी के लिए एक एयर एम्बुलेंस का विकल्प चुनने के बाद जर्मनी स्थित एफएआई एविएशन ग्रुप से विमान किराए पर लेकर इसकी व्यवस्था की है। लंदन: हीथ्रो हवाई अड्डे पर मिर्च स्प्रे हमले में ब्रिटेन पुलिस ने 2 और गिरफ्तारियां कीं लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर हुई घटना की जांच कर रही ब्रिटेन की पुलिस ने सोमवार को दो और गिरफ्तारियां कीं। इस घटना में सप्ताहांत में मिर्च स्प्रे के हमले में 21 लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि डकैती और हमले के संदेह में गिरफ्तार 24 वर्षीय व्यक्ति और डकैती की साजिश के संदेह में गिरफ्तार 23 वर्षीय महिला अभी भी हिरासत में हैं। रविवार को घटनास्थल के निकट डकैती और हमले के संदेह में गिरफ्तार किए गए 31 वर्षीय व्यक्ति को “जांच के तहत” छोड़ दिया गया है, जबकि पुलिस जांच जारी है। मेट पुलिस ने एक बयान में कहा, "जांच शुरू की गई, जिसमें पता चला कि हमले से पहले, कार पार्क की लिफ्ट से बाहर निकलने पर दो महिलाओं के सूटकेस लूट लिए गए थे।" पुलिस ने बताया, "लूट के दौरान, बदमाशों ने महिलाओं पर मिर्च स्प्रे जैसा कोई पदार्थ छिड़का। इस पदार्थ का असर आसपास के लोगों पर पड़ा और उन्हें मामूली चोटें आईं।" ये गिरफ़्तारियां पश्चिम लंदन हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 बहुमंजिला पार्किंग में हुए हमले और डकैती के बाद हुईं। लंदन एम्बुलेंस सेवा ने 21 लोगों का इलाज किया, जिनमें से पांच को पास के अस्पताल ले जाया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 01:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World: ट्रंप के एक और फैसले पर अदालत ने लगाई रोक; फ्लोरिडा गवर्नर ने मुस्लिम संगठन को आतंकी घोषित किया #World #International #WorldNews #America #Uk #WorldNewsHind #WorldNewsInHindi #WorldHindiNews #SubahSamachar