World: खालिदा जिया को लंदन ले जाने वाली एयर एंबुलेंस पहुंचेगी ढाका; आज से PAK दौरे पर इंडोनेशियाई राष्ट्रपति
बांग्लादेश की गंभीर रूप से बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को इलाज के लिए लंदन ले जाने के लिए तैयार किया गया एयर एम्बुलेंस मंगलवार को ढाका में उतरेगा। विमानन अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। समाचार पोर्टल बीडीन्यूज24.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विमान को मंगलवार को सुबह 8 बजे लैंडिंग का समय दिया गया है। उसी दिन रात 9 बजे प्रस्थान होगा। रिपोर्ट के अनुसार कतर सरकार ने लंबी दूरी की चिकित्सा निकासी के लिए एक एयर एम्बुलेंस का विकल्प चुनने के बाद जर्मनी स्थित एफएआई एविएशन ग्रुप से विमान किराए पर लेकर इसकी व्यवस्था की है। एफएआई एविएशन ग्रुप के प्रारंभिक आवेदन में मंगलवार को उतरने और बुधवार को लंदन के लिए प्रस्थान करने की मंजूरी मांगी गई थी। इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सुबिआंतो आज से पाकिस्तान के दौरे पर इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो सोमवार से पाकिस्तान की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा शुरू करेंगे। पाकिस्तान के विदेश मामलों के कार्यालय ने बताया कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हो रही है। सुबिआंतो पीएम शहबाज शरीफ के निमंत्रण पर उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आ रहे हैं। वह शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी व सेना प्रमुख आसिम मुनीर से मिलेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 04:17 IST
World: खालिदा जिया को लंदन ले जाने वाली एयर एंबुलेंस पहुंचेगी ढाका; आज से PAK दौरे पर इंडोनेशियाई राष्ट्रपति #World #International #WorldNews #America #Uk #WorldNewsHind #WorldNewsInHindi #WorldHindiNews #SubahSamachar
