World: किर्गिजस्तान और पाकिस्तान में हल्के भूकंप के झटके; बेलारूस ने कैद दो कैथोलिक पादरियों को किया रिहा

बेलारूस ने वेटिकन से बातचीत के बाद 2 कैद कैथोलिक पादरियों को रिहा कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि दो रोमन कैथोलिक पादरियों को, जिन्हें ह्यूमन राइट्स अधिकारियों ने राजनीतिक रूप से जुड़े आरोपों में कैद किया था, वेटिकन से बातचीत के बाद गुरुवार को जेल से रिहा कर दिया गया। यह कदम जिसकी पुष्टि बेलारूस में कैथोलिक बिशप्स के कॉन्फ्रेंस ने की, अगस्त में तानाशाही राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक फोन कॉल के बाद मिन्स्क और पश्चिम के बीच संबंधों में सुधार की अटकलों के बीच आया है, जिसके कारण कुछ राजनीतिक कैदियों को रिहा किया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 02:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World: किर्गिजस्तान और पाकिस्तान में हल्के भूकंप के झटके; बेलारूस ने कैद दो कैथोलिक पादरियों को किया रिहा #World #International #WorldNews #America #Uk #WorldNewsHind #WorldNewsInHindi #WorldHindiNews #SubahSamachar