World: मैरीलैंड में फूड कोर्ट में फायरिंग, एक की मौत; अल्जीरिया में फ्रांसीसी पत्रकार की 7 साल की सजा बरकरार
अमेरिका के मैरीलैंड में एमजीएम नेशनल हार्बर के फूड कोर्ट में फायरिंग से दहशत मच गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। वॉशिंगटन डीसी के नजदीक मैरीलैंड के एमजीएम नेशनल हार्बर होटल और कैसीनो के फूड कोर्ट में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह टार्गेटेड शूटिंग थी, यानी हमलावर खास तौर पर उसी व्यक्ति को मारने आया था। पुलिस चीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घटना बुधवार दोपहर से ठीक पहले हुई। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब एक घायल व्यक्ति मिला जिसकी, मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक फूड कोर्ट में खाना ऑर्डर कर रहा था, तभी आरोपी सीधे उसके पास आया और बिना कोई बातचीत किए उस पर गोलियां चला दीं। यह हमला उद्देश्यपूर्ण था क्योंकि आरोपी पहले से ही पीड़ित को तलाश रहा था। अल्जीरियाई कोर्ट ने फ्रेंच पत्रकार क्रिस्टोफ ग्लेज की 7 साल की सजा बरकरार रखी अल्जीरिया की एक अपील कोर्ट ने बुधवार को एक फ्रेंच स्पोर्ट्स राइटर की सात साल की जेल की सजा बरकरार रखी, जिसे “आतंकवाद का महिमामंडन” करने का दोषी पाया गया था, जिससे उसकी जल्दी रिहाई की उम्मीदें खत्म हो गईं। क्रिस्टोफ़ ग्लीजेस को छह महीने पहले एक फुटबॉल अधिकारी के साथ इंटरव्यू के लिए सज़ा सुनाई गई थी, जिस पर एक बैन अलगाववादी आंदोलन से संबंध होने का आरोप था। उन्हें अल्जीरिया के आतंकवाद-रोधी कानूनों का उल्लंघन करने और प्रोपेगैंडा के लिए पब्लिकेशन रखने का दोषी पाया गया था, इस मामले की राइट्स ग्रुप्स और फ्रेंच मीडिया ने कड़ी आलोचना की थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 02:40 IST
World: मैरीलैंड में फूड कोर्ट में फायरिंग, एक की मौत; अल्जीरिया में फ्रांसीसी पत्रकार की 7 साल की सजा बरकरार #World #International #WorldNews #America #Uk #WorldNewsHind #WorldNewsInHindi #WorldHindiNews #SubahSamachar
