World: भारत से रक्षा समझौते को मंजूरी पर आज रूसी संसद में मतदान; यीशु की दुर्लभ पेंटिंग 27 लाख डॉलर में बिकी
रूसी संसद का निचला सदन ड्यूमा भारत के साथ एक महत्वपूर्ण रक्षा समझौते को मंजूरी के लिए मंगलवार को मतदान करेगा। भारत-रूस पारस्परिक रसद आदान-प्रदान समझौते (आरईएलओएस) पर मतदान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 4 दिसंबर से शुरू हो रही भारत की राजकीय यात्रा से पहले होने वाला है। रूसी सरकार का मानना है कि आरईएलओएस समझौते से रूस और भारत के बीच सैन्य क्षेत्र में सहयोग और मजबूत होगा। इसका का उद्देश्य संयुक्त सैन्य अभ्यास, आपदा राहत और अन्य अभियानों के लिए समन्वय प्रक्रिया को आसान बनाना है। रक्षा सूत्रों के अनुसार, इस समझौते से सैन्य अभ्यास और आपदा राहत अभियान समेत संयुक्त गतिविधियों के लिए प्रक्रियाएं सरल करके सैन्य सहयोग को और सुदृढ़ किया जा सकेगा। इस प्रकार के समझौते सहभागी देशों के लिए शांतिकालीन अभियानों के भौगोलिक अवसरों का विस्तार करते हैं। यीशु पर बनी रूबेन्स की दुर्लभ पेंटिंग 27 लाख डॉलर में बिकी बारोक काल के महान चित्रकार पीटर पॉल रूबेन्स की एक लंबे समय से खोई पेंटिंग वर्सलीज में नीलामी के दौरान 27 लाख डॉलर में बिकी। ईसा मसीह (यीशु) को सूली पर चढ़ाए जाने का दृश्य बताने वाली यह पेंटिंग चार सदी से अधिक समय बाद हाल में पेरिस के एक निजी टाउनहाउस में मिली थी। यह एक फ्रांसीसी संग्रह का हिस्सा थी। विशेषज्ञ निल्स ब्यूट्नर ने कहा, यह एकमात्र ऐसी पेंटिंग है जिसमें ईसा मसीह के पार्श्व-घाव से रक्त और पानी बहते दिखाया है। रूबेन्स ने इसे एक बार में बनाया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 03:50 IST
World: भारत से रक्षा समझौते को मंजूरी पर आज रूसी संसद में मतदान; यीशु की दुर्लभ पेंटिंग 27 लाख डॉलर में बिकी #World #WorldNews #America #Uk #WorldNewsHind #WorldNewsInHindi #WorldHindiNews #SubahSamachar
