World Update: पाकिस्तान में 22 TTP आतंकी ढेर; नेपाली में चुनावों के लिए सेना की तैनाती को मंजूरी
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया सूचना पर आधारित अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने कम से कम 22 टीटीपी आतंकवादियों को मार गिराया। देश की सेना की मीडिया शाखा ने यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि यह अभियान बुधवार को उत्तर-पश्चिमी प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में "फितना अल-खवारिज" से जुड़े आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद चलाया गया। फितना अल-खवारिज शब्द का प्रयोग पाकिस्तानी प्राधिकारियों द्वारा प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों के लिए किया जाता है। सेना ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकानों पर प्रभावी ढंग से कार्रवाई की और भीषण गोलीबारी के बाद 22 आतंकवादियों को मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अब भी मौजूद किसी अन्य आतंकवादी को मार गिराने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। नेपाल के राष्ट्रपति ने 5 मार्च को होने वाले चुनावों के लिए सेना की तैनाती को मंजूरी दी नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने गुरुवार को कैबिनेट के फैसले और प्रधानमंत्री की सिफारिश को मंजूरी दे दी, जिसमें अगले साल 5 मार्च को होने वाले संसदीय चुनावों के लिए नेपाली सेना को जुटाने की बात कही गई थी। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने 24 नवंबर को हुई कैबिनेट बैठक के अनुरूप यह सिफारिश भेजी थी। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति ने चुनाव सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सेना तैनात करने के सरकार के फैसले का समर्थन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 02:41 IST
World Update: पाकिस्तान में 22 TTP आतंकी ढेर; नेपाली में चुनावों के लिए सेना की तैनाती को मंजूरी #World #International #WorldNews #America #Uk #WorldNewsHind #WorldNewsInHindi #WorldHindiNews #SubahSamachar
