विश्व पृथ्वी दिवस: NGT के प्रयासों से हो रही दिल्ली की सुरक्षा, रिज के संरक्षण समेत कई मामलों में की कार्रवाई

राजधानी में पर्यावरण के नियमों की रक्षा को लेकर एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) पृथ्वी की सुरक्षा में अहम भूमिका अदा कर रहा है। कुछ सालों में एनजीटी ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कई महत्वपूर्ण मामलों पर ऐतिहासिक निर्णय दिए हैं। इनमें प्रदूषण नियंत्रण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, वनों की कटाई, अवैध खनन और तटीय क्षेत्र के विनियमन से संबंधित मामले शामिल हैं। यही नहीं, अदालत के आदेशों ने पर्यावरण कानूनों को लागू करने और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस साल विश्व पृथ्वी दिवस की थीम हमारी शक्ति, हमारी पृथ्वी है। यह विषय स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ाने और जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए सामूहिक कार्रवाई पर केंद्रित है। एनजीटी का काम इस थीम के साथ पूरी तरह से मेल खाता है, क्योंकि यह पर्यावरण की सुरक्षा और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। चाहे फिर वह दिल्ली रिज का संरक्षण, यमुना नदी का प्रदूषण और वायु गुणवत्ता से संबंधित मुद्दे हो। इन पर सख्ती दिखाते हुए एनजीटी ने संबंधित प्राधिकारियों को फटकार लगाकर कई मामलों में जुर्माना भी लगाया है। पूरे साल एनजीटी वायु गुणवत्ता के मुद्दों पर बारीक नजर रखता है। सर्दियों में दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो जाती है। इस दौरान बीती सर्दियों में एनजीटी ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को मात्रात्मक और व्यापक कार्य योजना तैयार करने का आदेश दिए। भारी धातुओं के प्रदूषण मामले में दिखाई सतर्कता एनजीटी ने पूर्वी दिल्ली की हवा में भारी धातुओं के प्रदूषण के मामले में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और अन्य प्राधिकारियों को नोटिस जारी किया था। आईआईटी-दिल्ली की रिपोर्ट में पूर्वी दिल्ली की हवा में भारी धातुओं के खतरनाक स्तर का पता लगाया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 22, 2025, 06:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विश्व पृथ्वी दिवस: NGT के प्रयासों से हो रही दिल्ली की सुरक्षा, रिज के संरक्षण समेत कई मामलों में की कार्रवाई #CityStates #DelhiNcr #WorldEarthDay2025 #Ngt #SubahSamachar