Noida News: अनुसंधान क्षमता को मजबूत करने के लिए कार्यशाला आयोजित

ग्रेटर नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्देश्य उत्तर भारत के चिकित्सा संकाय और शोधकर्ताओं के बीच अनुसंधान क्षमता को मजबूत करना व बहुविषयक सहयोग को बढ़ावा देना रहा। आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने कहा कि जिम्स इस तरह के आयोजनों की मेजबानी कर रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संकाय को अच्छी गुणवत्ता वाले अनुसंधान करने के लिए प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है जिसका सार्वजनिक स्वास्थ्य पर सार्थक प्रभाव हो। साथ ही उन्होंने कहा कि आईसीएमआर समर्थित ऐसी कार्यशालाएं चिकित्सा संस्थानों में अनुसंधान क्षमता को मजबूत करने में मूल्यवान हैं। इस मौके पर निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश गुप्ता के साथ अन्य लोग मौजूद रहे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 20:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: अनुसंधान क्षमता को मजबूत करने के लिए कार्यशाला आयोजित #WorkshopOrganizedToStrengthenResearchCapacity #SubahSamachar