Noida News: आईटी सेक्टर में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विषय पर कार्यशाला

नोएडा। सेक्टर-39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आईटी सेक्टर में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में बीकॉम तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को आईटी सेक्टर में उपलब्ध रोजगार अवसरों, आवश्यक तकनीकी कौशलों तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि प्रतिस्पर्धी युग में निरंतर कौशल विकास की सफलता की कुंजी है। प्राचार्य दिनेश चंद के संरक्षण में वाणिज्य संकाय, उद्योग अकादमी एकीकरण एवं कौशल विकास समिति तथा कंप्यूटर साइंस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इसका आयोजन हुआ। कार्यक्रम लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन समिति की संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ. सूक्ष्म रानी अनेजा ने किया। मुकेश कुमार मंडल, स्वाति यादव, गौरव सक्सेना और पूनम शर्मा ने विशेषज्ञ वक्ता के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. एसपी सिंह सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 21:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: आईटी सेक्टर में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विषय पर कार्यशाला #WorkshopOnTrainingAndPlacementInITSector #SubahSamachar