जगदलपुर: कन्वेयर बेल्ट में फंसने से कर्मचारी की मौत, परिजनों और कर्मचारी यूनियन का प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

जगदलपुर में एनएमडीसी बचेली प्लांट में मंगलवार की शाम को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जहां स्क्रीनिंग प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में फंसने से एक कर्मचारी की मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही प्लांट में अफरा तफरी फैल गई, वही इस घटना के बाद से प्लांट में शोक की लहर दौड़ गई,वही इस हस्तन के बाद परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल हो गया है, इस हादसे से प्लांट में कर्मचारियों ने सुरक्षा से लेकर लापरवाही का आरोप भी लगाया है, वहीं घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। मामले की जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने बताया कि हादसा डिपॉजिट नंबर-05 में हुआ, जब कर्मचारी शिव कुमार ड्यूटी पर काम कर रहा था, इसी दौरान वह अचानक कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर परिजन और कर्मचारी यूनियन ने एनएमडीसी प्रबंधन पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। वहीं बचेली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 14:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जगदलपुर: कन्वेयर बेल्ट में फंसने से कर्मचारी की मौत, परिजनों और कर्मचारी यूनियन का प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #JagdalpurTodayNews #JagdalpurNewsToday #SubahSamachar