UP: लाइसेंस के बाद अब आरटीओ में वाहन फिटनेस का काम भी बंद, निजी सेंटर को साैंपी गई जिम्मेदारी

ड्राइविंग लाइसेंस के बाद वाहन फिटनेस का कार्य भी संभागीय पविहन कार्यालय में नहीं होगा। यह कार्य प्राइवेट सेंटर पर होगा। वाहन फिटनेस से पहले फीस ऑनलाइन जमा होती थी, जो अब जमा नहीं हो रही है। यह फीस फिटनेस सेंटर पर जमा करनी होगी। इस वजह से लोग परेशान हो रहे हैं। वर्तमान में एक वाहन फिटनेस सेंटर संचालित हो रहा है। शासन के स्तर से ड्राइविंग लाइसेंस कार्य को पहले ही प्राइवेट हाथों में दिया जा चुका है। अब वाहन फिटनेस का कार्य भी आरटीओ अधिकारी नहीं करेंगे। पहला सेंटर ट्रिपल शॉप ऑटो फिटनेस प्राइवेट लिमिटेड अरसेना में खुल चुका है। वाहन फिटनेस के लिए पहले ऑनलाइन फीस जमा होती थी। यह फीस आरटीओ के खजाने में जाती थी। अब वाहन स्वामी को फिटनेस सेंटर पर फीस जमा करनी होगी। इसके बाद वाहन की फिटनेस जांच होगी। आरटीओ कार्यालय में फीस जमा कराने पहुंचे लोग परेशान हो रहे हैं, क्योंकि कंप्यूटर पर फीस वाला विकल्प आना बंद हो गया। आरटीओ में प्रतिदिन 65 से 75 वाहन फिटनेस के लिए आते थे। आरआई सत्येंद्र कुमार ने बताया कि शासन के स्तर से फीस का विकल्प बंद कर दिया गया है। प्राइवेट सेंटर पर वाहनों की फिटनेस जांच होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 14:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: लाइसेंस के बाद अब आरटीओ में वाहन फिटनेस का काम भी बंद, निजी सेंटर को साैंपी गई जिम्मेदारी #CityStates #Agra #RtoDepartmentUp #SubahSamachar