Hamirpur (Himachal) News: पंचायत संसाधन केंद्र सलासी में सोलर पैनल लगाने का कार्य शुरू
हमीरपुर। जिला पंचायत संसाधन केंद्र सलासी में सोलर पैनल लगाने का कार्य शुरू हो गया है। इस कार्य के लिए करीब 22 लाख रुपये का बजट खर्च हो रहा है। करीब साठ किलोवाट के सोलर प्लांट की सुविधा मिलेगी। प्लांट को लगाने पर करीब साढ़े 24 लाख रुपये खर्च होंगे। जिला परिषद सदस्यों और 15वें वित्त आयोग के सहयोग से यह प्लांट लगाया जा रहा है। जिला परिषद सदस्यों की ओर से हिम ऊर्जा को प्लांट लगाने के लिए प्रस्ताव 2024 में दिया था। अब इस प्रस्ताव के आधार पर हिम ऊर्जा इस प्लांट को लगा रहा है। करीब 40 सोलर पैनल लगाए जाएंगे। बिजली की बचत करने में यह प्लांट कारगर सिद्ध होगा। वहीं जिला पंचायत संसाधन केंद्र में बिजली की आपूर्ति इसी प्लांट के माध्यम से करने की योजना है। आज के समय में बिजली सबसे बड़ी मूलभूत सुविधा से एक है। बिजली की मांग लगातार बढ़ती है। जितना ज्यादा बिजली का उपभोग होता है, बिल भी उतना ही मोटी राशि में आता है। इसे ध्यान में रखते हुए सोलर प्लांट लगाया जा रहा है। जिला पंचायत अधिकारी शशि बाला ने कहा कि जिला पंचायत संसाधन केंद्र सलासी में साठ किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया जा रहा है। जिसमें करीब 40 सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 18:21 IST
Hamirpur (Himachal) News: पंचायत संसाधन केंद्र सलासी में सोलर पैनल लगाने का कार्य शुरू #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar