Bareilly News: पूरा हुआ काम, पुलिया से ठेकेदार ने समेटा सामान
बरेली। बीसलपुर पुलिया का निर्माण आखिरकार पूरा हो गया। संपर्क मार्ग भी बन गया और पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने सड़क से अपना सामान भी समेट लिया। पुलिया निर्माण के लिए नगर निगम ने पीडब्ल्यूडी को एक करोड़ रुपये दिए थे। निर्माण में देरी की वजह से राॅयल टॉवर, पवन विहार, गणेशपुरम, ग्रीनपार्क के निवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।पीडब्ल्यूडी को दो माह में पुलिया और संपर्क मार्ग का निर्माण कराना था, पर छह माह से काम अटका हुआ था। पुलिया का निर्माण हो जाने के बाद भी एप्रोच रोड डालने में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एक माह से लापरवाही बरत रहे थे। इससे यातायात बाधित हो रहा था। अमर उजाला ने मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो अफसर जागे और बृहस्पतिवार रात को एप्रोच रोड डलवाई। ठेकेदार ने वहां फैली निर्माण सामग्री भी समेट ली। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन भगत सिंह ने बताया कि अब वहां यातायात में कोई व्यवधान नहीं आएगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 03:12 IST
Bareilly News: पूरा हुआ काम, पुलिया से ठेकेदार ने समेटा सामान #WorkCompleted #ContractorCollectsMaterialFromCulvert #SubahSamachar
