Kushinagar News: अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार जारी
तहसलीदार के स्थानांतरण की मांग को लेकर कर रहे आंदोलपतमकुहीराज। तहसीलदार तमकुहीराज के विरोध में चल रहा अधिवक्ताओं का आंदोलन सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने चेताया कि तहसीलदार के स्थानांतरण तक न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। बुधवार से तहसीलदार तमकुहीराज नरेंद्र राम पर कई आरोप लगाते हुए अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं। सोमवार को अधिवक्ताओं ने राजस्व न्यायालय परिसर में बैठक कर मांगों पर चर्चा कर आंदोलन में तेजी लाने का प्रस्ताव पारित किया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हरिहर कुशवाहा ने कहा कि तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग को लेकर बुधवार से अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत हैं। अधिवक्ताओं की तरफ से मांग पत्र एसडीएम समेत अन्य उच्चाधिकारियों को दिया जा चुका है। इसके बावजूद तहसीलदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में भ्रमण कर नारेबाजी करते हुए तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग की।इस दौरान पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार राय, शंभू ठकुराई, एचएन सिंह, दीपक पांडेय, संतोष गुप्ता, विनोद पटेल, अजय राय, अमरनाथ सिंह, दीपक राय, जमील अहमद, सत्येंद्र चतुर्वेदी, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 28, 2023, 00:53 IST
Kushinagar News: अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार जारी #Advocates #SubahSamachar