नए ट्रैक के लिए काम शुरू: 90 दिन प्रभावित रहेंगी 53 ट्रेनें, रद्द हुई 22 गाड़ियों में मेमू बहाल होने से रहात

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर मंगलवार को पुराने वॉशेबल एप्रन की जगह नए ट्रैक के निर्माण का काम शुरू हो गया है। प्लेटफार्म तीन पर बैरीकेडिंग कर क्षेत्र को सुरक्षित किया गया है। वॉशेबल एप्रन के मलबे को बाहर ले जाने के लिए लगाए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली के आवागमन से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। एडीआरएम नंदीप शुक्ला ने बताया कि यात्री सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। निर्माण के दौरान कुछ असुविधा हो सकती है। वहीं, झांसी-ललितपुर व ललितपुर-बीना पैसेंजर ट्रेन का संचालन बहाल होने से यात्रियों को कुछ राहत मिली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 06:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नए ट्रैक के लिए काम शुरू: 90 दिन प्रभावित रहेंगी 53 ट्रेनें, रद्द हुई 22 गाड़ियों में मेमू बहाल होने से रहात #CityStates #Jhansi #Train #Station #VehiclesAffected #SubahSamachar