Harmanpreet Kaur: जन्म के बाद पहनी पहली शर्ट पर लिखे शब्द बने हरमन का नसीब, पिता ने सहेज रखी है बेशकीमती अमानत

मोगा के एक घर में जब बेटी का जन्म हुआ, तो पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वे दौड़े-दौड़े अपनी नन्ही परी के लिए कपड़े खरीदने गए। उन्होंने जो पहला कपड़ा खरीदा, उस पर लिखा था Good Batting। शायद उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि ये शब्द एक भविष्यवाणी हैं। आज वही बेटी हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और विश्व कप विजेता खिलाड़ी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 14:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Harmanpreet Kaur: जन्म के बाद पहनी पहली शर्ट पर लिखे शब्द बने हरमन का नसीब, पिता ने सहेज रखी है बेशकीमती अमानत #CityStates #Chandigarh-punjab #CricketerHarmanpreetKaur #Moga #IccWomenWorldCup #SubahSamachar