World Boxing: 17 साल पहले की सफलता दोहरानें उतरेंगी महिला मुक्केबाज, आज नीतू और स्वीटी के निशाने पर स्वर्ण पदक

भारतीय महिला मुक्केबाजों के सामने 17 साल पहले की सफलता को दोहराने का मौका है। दिल्ली में ही हुई 2006 की विश्व चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने चार स्वर्ण पदक जीते थे। इस बार भी उसके चार मुक्केबाज नीतू (48), निकहत जरीन (50), लवलीना (75) और स्वीटी बूरा (81) फाइनल में हैं। नीतू और स्वीटी शनिवार को स्वर्ण के लिए रिंग में उतरेंगी, जबकि निकहत और लवलीना रविवार को फाइनल खेलेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2023, 08:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World Boxing: 17 साल पहले की सफलता दोहरानें उतरेंगी महिला मुक्केबाज, आज नीतू और स्वीटी के निशाने पर स्वर्ण पदक #Sports #OtherSports #International #WomensWorldBoxingChampionships #GoldMedal #NeetuGhanghas #SaweetyBoora #SubahSamachar