महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल : मेरठ की क्रिकेटर बोलीं- जीतेंगे शान से, लहराएंगे तिरंगा

- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल- मेरठ में भी 6 से अधिक महिला क्रिकेट एकेडमी, क्रिकेटरों ने कहा- जीत भारत की होगीफोटो समाचार संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप फाइनल मैच में रविवार को साउथ अफ्रीका से मुकाबला होगा। महिला क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद देशभर में क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है। मेरठ में भी महिला क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहीं क्रिकेटर भी मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारतीय टीम आज फाइनल जीतकर इतिहास रचेगी और देशभर में तिरंगा शान से लहराएगा। भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची हैं। साउथ अफ्रीका पहले ही फाइनल में स्थान पक्का कर चुकी थी। आज रविवार को दोनों टीम के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मैच होगा। मैच को लेकर मेरठ की महिला क्रिकेटरों के अंदर काफी उत्साह है। सभी को भारतीय टीम से इतिहास रचने की उम्मीद है। पूरी टीम के साथ देखा जाएगा मैच बिजली बंबा बाईपास स्थित छाया कराना क्रिकेट एकेडमी की कोच छाया ने बताया कि भारतीय टीम मैच जरूर जीतेगी। स्मृति, हरमनप्रीत, जेमिमा समेत सभी बल्लेबाज फॉर्म में हैं और गेंदबाज भी अच्छा कर रहे हैं। पूरी टीम के साथ मैच देखा जाएगा। स्मृति से शतक की उम्मीदरोहटा रोड स्थित टारगेट क्रिकेट एकेडमी की कोच अंजलि ने कहा कि उन्हें स्मृति से शतक की उम्मीद है। वह पूरे टूर्नामेंट में अच्छी फॉर्म में रही हैं और फाइनल में एक बड़े खिलाड़ी से हमेशा शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहती है। यूपी टीम की सदस्यों को भी जीत की उम्मीद अंडर 19 यूपी की टीम की सदस्य और मेरठ की रहने वाली जाह्नवी ने कहा भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी ऊंचाई पर है। टीम अच्छे मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी और साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल जीतेगी। हम सभी ने जश्न की पूरी तैयारी कर ली है। महिला क्रिकेट का लगातार बढ़ रहा क्रेज सीनियर महिला क्रिकेटर नंदनी ने कहा कि महिलाओं में क्रिकेट को लेकर अब और अधिक उत्साह बढ़ता जा रहा है। आज सभी महिला क्रिकेटर भारतीय टीम की जीत के लिए उम्मीद कायम किए हैं। स्मृति, हरमन, शैफाली जैसी क्रिकेटरों को देखकर क्रिकेट के प्रति क्रेज और बढ़ता जा रहा है। वर्ल्डकप जीत से यह और बढ़ेगा। मेरठ में लगातार बढ़ रही महिला क्रिकेटरों की संख्यामेरठ में महिला क्रिकेट की बात करें तो पिछले दो सालों में यहां से काफी संख्या में महिला क्रिकेटरों ने खेलना शुरू किया है। 6 से अधिक महिला क्रिकेट एकेडमी हैं। यहां बड़ी संख्या में महिला क्रिकेटर प्रशिक्षण ले रही हैं। कई एकेडमी 50 से अधिक महिला क्रिकेटर प्रशिक्षण ले रही हैं। बाईपास स्थित छाया कराना क्रिकेट एकेडमी में भी 100 से अधिक महिला क्रिकेटर प्रशिक्षण ले रही हैं। उनकी कई क्रिकेटर अंडर 19 यूपी, उत्तराखंड की टीम में जगह बना चुकी हैं। वर्तमान में भी आसपास के गांवों से लड़कियां क्रिकेट सीखने आ रही हैं। रोहटा रोड टारगेट क्रिकेट एकेडमी में भी यही हाल है। रोहटा क्षेत्र से ही 50 से अधिक लड़कियां यहां अभ्यास करती हैं और क्रिकेट की बारीकियां सीख रही हैं। इसके अलावा युवा क्रिकेट एकेडमी, टैप्स, पंचवटी, आईआईएमटी, गुरु तेग बहादुर, ऋषभ आदि क्रिकेट एकेडमी में लड़कियां लड़कों के साथ अभ्यास कर रही हैं। किला रोड स्थित गेम सिटी एरेना में भी काफी संख्या में लड़कियां क्रिकेट सीख रही हैं। सभी लड़कियों को भारतीय टीम पर गर्व और उनसे वर्ल्ड कप जीत की उम्मीद भी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल : मेरठ की क्रिकेटर बोलीं- जीतेंगे शान से, लहराएंगे तिरंगा #Women'sCricketWorldCupFinal:MeerutCricketerSays #"WeWillWinWithPrideAndWaveTheTricolor." #SubahSamachar