Women's Boxing Championships: निकहत जरीन प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, सर्वोच्च वरीय रोउमायसा को हराया
विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने अपने खिताब की रक्षा की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है। केडी जाधव स्टेडियम में इस मुक्केबाज ने अल्जीरिया की रोउमायसा बोउलाम को 5-0 से पराजित कर विश्व महिला मुक्केबाजी के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। गत विजेता होने के बावजूद निकहत को इस चैंपियनशिप में कोई वरीयता नहीं दी गई है, लेकिन रविवार को उन्होंने 50 भार वर्ग में सर्वोच्च वरीय मुक्केबाज को परास्त कर दिया। वहीं हरियाणा की मनीषा मौन ने 57 भार वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की टीना रहीमी को आसानी से 5-0 से हराकर अंतिम-16 में जगह बनाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 19, 2023, 21:47 IST
Women's Boxing Championships: निकहत जरीन प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, सर्वोच्च वरीय रोउमायसा को हराया #Sports #International #WomensBoxingChampionships #NikhatZareen #NikhatZareenVsRoumaysaBoualam #WomensBoxingChampionshipsPreQuarterfinals #WomensBoxingChampionships2023 #BoxingChampionships #Boxing #SubahSamachar