महिलाओं को 14 जनवरी को मिलेंगे 30 हजार, Bihar Election से पहले Tejashwi का एक और बड़ा एलान | RJD

महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरा घोषित हुए तेजस्वी यादव ने मंगलवार सुबह फिर से बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो माई बहिन योजना के तहत एक साल की पूरी राशि यानी 30 हजार एकमुश्त महिलाओं के खाते में भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद 14 जनवरी को हमारी सरकार 1 साल का पूरा पैसा माता बहनों के खाते में भेज देगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि सरकार बनने के साथ ही जीविका (कम्युनिटी मोबिलाइजर) को स्थाई करेंगे उन्हें हर महीने 30 हजार रुपये दिया जाएंगे। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त में देंगे। यानी सिंचाई में बिजली का खर्चा सरकार देगी। अभी राज्य सरकार 55 पैसा प्रति यूनिट लेती है। लेकिन, हमारी सरकार इसे मुफ्त कर देगी। राज्य के व्यापार मंडलों के 8463 पैक्स को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 13:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महिलाओं को 14 जनवरी को मिलेंगे 30 हजार, Bihar Election से पहले Tejashwi का एक और बड़ा एलान | RJD #IndiaNews #National #TejashwiYadav #BiharVidhanSabha #Rjd #Nda #MahagathbandhanSeatSharing #TejPratapYadav #PatnaNewsInHindi #LatestPatnaNewsInHindi #PatnaHindiSamacharTejashwiYadav #BiharNews #SubahSamachar