Women's Kabaddi World Cup: ढाका में बेटियों का विश्व विजेता का डंका, हिमाचल में दौड़ी खुशी की लहर

हिमाचल प्रदेश की बेटियों ने भारत को महिला कबड्डी विश्व कप की विजेता बनाने में अहम योगदान दिया। हिमाचल की पांच बेटियों ने कमाल किया। इसमें से तीन बेटियां सिरमौर जिले के शिलाई से हैं। जैसे ही भारत ने चीन ताइपे को 35-28 से हराया सिरमौर समेत पूरी प्रदेश के गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई। टीम की कप्तान और उपकप्तान भी हिमाचल से हैं। कप्तान रितु नेगी के शिलाई के धकोली गांव में जीत की खबर मिलते ही खुशी की लहर दौड़ गई। रितू के पिता भवान सिंह, पुष्पा राणा के पिता जयपाल राणा और साक्षी शर्मा के पिता राजेश शर्मा ने जीत पर खुशी व्यक्त की। बेटियों के शानदार प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और कई वरिष्ठ नेताओं ने बधाई दी। हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ के महासचिव कुलदीप राणा ने कहा कि हिमाचल की बेटियों का प्रदर्शन बेहद गर्व का विषय है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 07:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Women's Kabaddi World Cup: ढाका में बेटियों का विश्व विजेता का डंका, हिमाचल में दौड़ी खुशी की लहर #CityStates #Chamba #HimachalPradesh #Mandi #Shimla #WomenKabaddiWorldCup #SubahSamachar