Prayagraj : शेयरिंग में महिला राइडर की सुविधा मिलेगी, 50 महिलाओं ने बाइक शेयरिंग में किया आवेदन
कैब व बाइक शेयरिंग का लाभ महिलाएं पुरुष राइडर के कारण पूरी तरह से नहीं उठा पाती हैं। ऐसे में जल्द ही यह समस्या समाप्त होने जा रही है। क्योंकि बाइक शेयरिंग में महिला राइडर की इंट्री शुरू हो गई है। पिछले एक साल के भीतर 50 महिला राइडर ने बाइक शेयरिंग के लिए आवेदन किया है। इतना ही नहीं इन महिलाओं की आईडी भी जनरेट हो गई थी। लेकिन अभी तक इनकी आईडी सक्रिय नहीं हुई है। लेकिन इन आवेदनों से साफ संकेत है, कि महिलाएं जल्द ही बाइक व कार राइडर के रूप में नजर आएंगी। वहीं, दूसरी तरफ महिलाओं की तरफ से आवेदन होने के बाद बाइक शेयरिंग व कैब संस्थाओं ने अपने ऐप में बदलाव को लेकर विचार-विमर्श करना शुरू कर दिया है। ऐसे में महिलाओं के लिए ऐप में महिला राइडर का भी विकल्प मौजूद होगा। हालांकि महिलाओं के समय को लेकर कंपनी की तरफ से नई सारणी ऐप में अपलोड की जा सकती है। सूत्रों की मानें तो ऐप में महिला राइडरों का समय निर्धारित होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 14:20 IST
Prayagraj : शेयरिंग में महिला राइडर की सुविधा मिलेगी, 50 महिलाओं ने बाइक शेयरिंग में किया आवेदन #CityStates #Prayagraj #BikeSharing #PrayagrajNews #OlaBike #SubahSamachar
