Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज पर महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत, मां मंगला गौरी का किया पूजन

भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाए जाने वाले हरतालिका तीज व्रत का पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ काशी में आयोजन हुआ। यह व्रत कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं के साथ-साथ अविवाहित कन्याओं ने भी निर्जल रहकर व्रत किया। मान्यता है कि इस व्रत के पालन से योग्य और मनचाहे वर की प्राप्ति होती है तथा विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है। काशी के पंचगंगा घाट स्थित मां मंगला गौरी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। महिलाएं सोलह श्रृंगार कर मां मंगला गौरी के दर्शन-पूजन हेतु पहुंचीं। दिनभर अन्न-जल का त्याग करने के बाद महिलाओं ने मां के दर्शन करने के साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर, केदारनाथ जी और प्रमुख शिवालयों में भी पूजा-अर्चना की। प्रदोष काल में घरों पर शंकर-पार्वती की प्रतिमा स्थापित कर पारंपरिक विधि-विधान से पूजा की जाएगी और दूसरे दिन व्रत का पारण किया जाएगा। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मान्यता के अनुसार जब माता पार्वती का विवाह भगवान विष्णु से होने वाला था, तब वे काशी आकर कठोर तपस्या में लीन हो गईं। उन्होंने धुंआ पीकर, अग्नि में खड़े होकर और वर्षा, सर्दी व गर्मी की कठिन परिस्थितियों में तपस्या की। उनकी कठोर साधना से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने यहीं उन्हें दर्शन दिए और आशीर्वाद प्रदान किया। तभी से मंगला गौरी का स्थान पावन माना जाता है और यहां हरतालिका तीज पर विशेष श्रद्धा के साथ पूजा होती है।पुजारी ने बताया कि मां मंगला गौरी की पूजा करने से नारी जीवन में सुख-समृद्धि और मंगल की प्राप्ति होती है। जिनके कुण्डली में मंगल दोष होता है दर्शन मात्र से वो खत्म हो जाता है।मान्यता है कि इस व्रत को विधि-विधान से करने वाली महिलाएं अखंड सौभाग्यवती रहती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 15:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज पर महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत, मां मंगला गौरी का किया पूजन #CityStates #Varanasi #HartalikaTeej2025 #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #SubahSamachar