Sirmour News: बसों को मनमर्जी से चलाने पर महिलाएं भड़कीं
जनवादी महिला समिति ने सही समय पर संचालन की उठाई मांगसंवाद न्यूज एजेंसीनाहन (सिरमौर)। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) नाहन डिपो की ओर से नाहन-शिमला रूट पर बसों के संचालन में मनमानी को लेकर जनवादी महिला समिति ने कड़ा रोष जताया है। समिति की राज्य उपाध्यक्ष संतोष कपूर, जिला कोषाध्यक्ष आशा शर्मा और उपाध्यक्ष सेवती कमल ने प्रेस बयान में कहा कि निगम द्वारा सुबह 6:15 बजे नाहन से शिमला और शाम 4:15 बजे शिमला से नाहन चलने वाली बस को निर्धारित समय पर नहीं चलाया जा रहा।उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले पांवटा से शिमला जाने वाली नॉन स्टॉप बस नाहन में खराब हो गई थी। इसके बावजूद निगम ने अतिरिक्त बस की व्यवस्था नहीं की। इससे बस में सवार यात्रियों, विशेषकर महिलाओं, को खड़े-खड़े ही शिमला तक सफर करना पड़ा।समिति ने आरोप लगाया कि शिमला से नाहन के लिए शाम 4:15 बजे चलने वाली बस को निगम ने बिना सूचना तीन बजे ही रवाना कर दिया। परिणामस्वरूप यात्रियों को, खासकर महिलाओं को, देर रात तक बस का इंतजार करना पड़ा और भारी असुविधा झेलनी पड़ी।समिति की पार्वती, कौशल्या, आशु, रजनी शर्मा, अनिता शर्मा, जयवंती, किरण, अंजिता, तपेंद्रा, नरेशा, विद्या, अमिता, कृष्णा, नीशा, पूनम और सीमा ने मांग की कि निगम बसों का संचालन तय समय के अनुसार करे, ताकि भविष्य में यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 19:10 IST
Sirmour News: बसों को मनमर्जी से चलाने पर महिलाएं भड़कीं #WomenGotAngryWhenBusesWereDrivenAtWill. #SubahSamachar
