Bengal: महिला संबंधी शिकायतों में तेजी, आयोग ने शुरू की जनसुनवाई; आरजी कर पीड़िता के पिता भी पहुंचे

पश्चिम बंगाल से महिलाओं की बहुत शिकायतें महिला आयोग के पास पहुंच रही हैं। ऐसे में महिला आयोग ने सोमवार को कोलकाता में जनसुनवाई करने का फैसला किया है। महिला आयोग की इस जनसुनवाई में आरजी कर मामले की पीड़िता के पिता भी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। 'यहां से महिलाओं की बहुत शिकायतें मिल रहीं' राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ. अर्चना मजूमदार ने कहा कि 'बीते साल जुलाई में हमें 148 शिकायतें मिलीं थीं। छह महीनों के भीतर आयोग को मिलने वाली शिकायतों में भारी उछाल आया है। ऐसे में हमें यहां आकर आज जनसुनवाई करनी पड़ी। हमने 117 मामलों को सुलझा दिया है और 43 मामलों की सुनवाई होगी। महिलाओं की तरफ से लगभग सभी तरह की शिकायतें मिली हैं और सभी को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।' #WATCH | Kolkata, West Bengal: National Commission for Women holds a 'Mahila Jansunwai' amid the rise in women's complaints.NCW member, Dr Archana Majumdar says, quot;In July last year, we had around 148 cases Within 6 months, there is a huge rise in the number of complaints… pic.twitter.com/Nrk2qZ21smmdash; ANI (@ANI) November 17, 2025 ये भी पढ़ें-Supreme Court:बीआरएस विधायकों की अयोग्यता का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना स्पीकर को भेजा अवमानना नोटिस आरजी कर पीड़िता के पिता भी पहुंचे आरजी कर मामले की पीड़ित डॉक्टर के पिता भी महिला आयोग की जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने कहा कि 'मेरी कुछ शिकायतें हैं, जिन्हें लेकर मैं यहां आया हूं। मैं जानना चाहता हूं कि एक पुलिस अधिकारी ने मेरी पत्नी को मारा था, उस मामले में क्या हुआ हम कोलकाता पुलिस से बात नहीं कर सकते क्योंकि वे अदालत में मौजूद नहीं हैं। पुलिस बस ये कहती रहती है कि मामला सीबीआई के पास है और वे कुछ नहीं कर सकते।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 12:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bengal: महिला संबंधी शिकायतों में तेजी, आयोग ने शुरू की जनसुनवाई; आरजी कर पीड़िता के पिता भी पहुंचे #IndiaNews #National #WomenCommission #WestBengal #MahilaJansunwai #SubahSamachar