Haryana: महिला कोच ने खेल मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, मिनिस्टर बोले- 'ये मेरी छवि खराब करने की साजिश'

पंचकूला स्टेडियम में तैनात एक महिला कोच ने पूर्व ओलंपियन और प्रदेश के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। कोच का आरोप है कि मंत्री ने उन्हें चंडीगढ़ स्थित अपनी कोठी पर बुलाया और गलत तरीके से छुआ। कोच का आरोप है कि मंत्री ने उनसे कहा कि तुम्हारा फिगर और फिटनेस बहुत अच्छी है। तुम मुझे खुश रखो और मैं तुम्हें खुश रखूंगा। मना करने पर मंत्री ने जबरदस्ती करने की कोशिश की और उनकी टीशर्ट फाड़ दी। जिसके बाद उन्होंने मंत्री को धक्का दिया और वहां से भाग निकलीं। इसके बाद उसकी नौकरी खेल विभाग में बतौर कोच लग गई। तब से मंत्री उसे परेशान कर रहे थे। उनकी ज्वाइनिंग पहले पंचकूला हुई, लेकिन मंत्री ने हस्तक्षेप कर उन्हें झज्जर स्थानांतरित करवा दिया। अब भी उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। महिला कोच का आरोप है कि उसने पहले पुलिस का दरवाजा खटखटाया और बाद में गृह मंत्री का, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। अंत में उसने इनेलो विधायक अभय चौटाला से गुजारिश की। वीरवार को अभय चौटाला से मुलाकात के बाद महिला ने मीडिया के सामने पूरे प्रकरण का खुलासा कर दिया। महिला कोच ने कहा कि कुछ माह पहले ही उन्होंने पंचकूला में बतौर जूनियर कोच ज्वाइन किया है। ताऊ देवीलाल स्टेडियम के टेक्नो जिम में वह अभ्यास करती हैं। यहां पर अक्सर मंत्री संदीप भी आते हैं। एक दिन उन्होंने उससे बात की। बाद में मंत्री ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैसेज भेजे। एक रात मंत्री ने उन्हें सुखना लेक पर बुलाया, लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने ओएसपी (आउट स्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन) के तहत जूनियर कोच के लिए आवेदन किया। तब दस्तावेज जांच के बहाने मंत्री ने उन्हें चंडीगढ़ सेक्टर सात स्थित अपनी कोठी पर बुलाया। महिला कोच का आरोप है कि मंत्री ने अपने ऑफिस में बैठने से मना कर दिया, क्योंकि वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे। उसे दूसरे केबिन में बैठाया और उनके पैर पर हाथ रखा। आरोप है कि मंत्री ने कई और महिला खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने उनको भी ऊपर लेवल तक पहुंचाया है। महिला ने नाराजगी जताई तो उनके साथ जबरदस्ती की कोशिश की गई। किसी तरह वह वहां से भागीं। इस दौरान मंत्री का निजी स्टाफ और सुरक्षा कर्मी बाहर खड़े हंस रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 22:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: महिला कोच ने खेल मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, मिनिस्टर बोले- 'ये मेरी छवि खराब करने की साजिश' #CityStates #Chandigarh #Haryana #HaryanaNews #HaryanaMinister #MinisterOfStateForSportsSandeepSingh #SubahSamachar