सुरूरपुर में भूमि चौकी प्रभारी के साथ मारपीट करने के आरोपी निक्की तालियान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल

सरधना के सरूरपुर में भूनी चौकी प्रभारी के साथ मारपीट के मामले थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में भाकियू आंदोलनकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निक्की तालियान को पुलिस ने मुठभेड़ के गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सरूरपुर अजय शुक्ला ने बताया कि बुधवार देर रात उपनिरीक्षक के साथ मारपीट के मामले में कंकरखेड़ा स्थित निक्की तालियान को गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि उपनिरीक्षक के साथ मारपीट के मामले आरोपी कंकरखेड़ा में निक्की तालियान के घर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने कर रही थी। इसी बीच निक्की तालियान ने पुलिस का पिस्टल छीनकर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा गोली चलाई गई। जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया है। निक्की तालियान सरधना, सरूरपुर व कंकरखेड़ा में आठ मुकदमा दर्ज है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 09:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सुरूरपुर में भूमि चौकी प्रभारी के साथ मारपीट करने के आरोपी निक्की तालियान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल #SubahSamachar