Pankhudi Portal Launch: महिला एवं बाल विकास को मिलेगी नई दिशा, केंद्रीय मंत्री ने लॉन्च किया 'पंखुड़ी' पोर्टल
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को 'पंखुड़ी' पोर्टल की शुरुआत की। इस पोर्टल का मकसद आम लोगों, स्वयंसेवी संस्थाओं (एनजीओ) और कॉर्पोरेट जगत को सरकारी पहलों से जोड़ना है, ताकि वे शुरुआती बचपन की देखभाल और महिला सशक्तिकरण में अपना सहयोग दे सकें। यह वेब पोर्टल पोषण, स्वास्थ्य, बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और पुनर्वास जैसे अहम क्षेत्रों में मिलने वाले सहयोग को व्यवस्थित करेगा। इसके जरिए आम नागरिक, प्रवासी भारतीय, गैर-सरकारी संगठन और कॉर्पोरेट कंपनियां अपनी सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) निभाते हुए योगदान दे सकेंगी। महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में काम करने वाली सरकारी एजेंसियां भी इस पोर्टल के माध्यम से योगदान दे सकती हैं। ये भी पढ़ें:दिल्ली में कड़ाके की ठंड:पांच डिग्री तक जा सकता है न्यूनतम तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया कोहरे का यलो अलर्ट पारदर्शी होगी प्रक्रिया पोर्टल लॉन्च करते हुए मंत्री ने इसे 'गैर-मौद्रिक, पारदर्शी और परिणाम देने वाला' मंच बताया। उन्होंने साफ किया कि इस पोर्टल पर पैसों का लेनदेन नहीं होगा। अन्नपूर्णा देवी ने कहा, "हमारी कोशिश है कि कॉर्पोरेट और आम लोग बिना किसी परेशानी के केंद्रों से जुड़ें, जमीनी स्तर पर बदलाव लाएं और प्रगति की निगरानी भी कर सकें।" यह पोर्टल मंत्रालय के प्रमुख मिशनों - सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0, मिशन वात्सल्य और मिशन शक्ति को मजबूती देगा। मंत्री ने बताया कि यह पोर्टल पूरी पारदर्शिता के साथ काम की निगरानी (ट्रैकिंग) करेगा। योगदानकर्ता पोर्टल पर पंजीकरण करके अपनी पसंद की पहल चुन सकते हैं, प्रस्ताव जमा कर सकते हैं और मंजूरी की प्रक्रिया देख सकते हैं। बुनियादी ढांचे में होगा सुधार मंत्रालय के मुताबिक, इस पहल से देश भर के 14 लाख से ज्यादा आंगनवाड़ी केंद्रों, 5,000 बाल देखभाल संस्थानों और करीब 800 वन स्टॉप सेंटरों (ओएससी) की सेवाओं और बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, जिससे आम नागरिकों का जीवन आसान बनेगा। अन्य वीडियो-
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 19:33 IST
Pankhudi Portal Launch: महिला एवं बाल विकास को मिलेगी नई दिशा, केंद्रीय मंत्री ने लॉन्च किया 'पंखुड़ी' पोर्टल #IndiaNews #National #PankhudiPortalLaunch #AnnapurnaDeviWcdMinister #WomenAndChildDevelopment #EarlyChildhoodCareInitiatives #AnganwadiServices #MissionShaktiMissionVatsalya #WomenEmpowermentSchemes #NgoCorporatePartnershipPortal #SubahSamachar
