Yamuna Nagar News: महिला की मौत, पति समेत चार पर हत्या का केस

संवाद न्यूज एजेंसीजगाधरी। शहर की गंगानगर कॉलोनी में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत हो गई। ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि उसके फंदा लगाकर जान दी। वहीं, मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की गला घोंटकर हत्या की गई है। मृतका के मायके वालों ने इस मामले में पुलिस कार्रवाई में हो रही देरी पर सिविल अस्पताल में रोष जताया। पुलिस ने मृतका के भाई के बयान पर मृतका के पति नरेंद्र, देवर नरेश व राजकुमार और ससुर सुमेर चंद पर दहेज क लिए हत्या करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और विवाहिता के शव काे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गांव नाई नगला निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी दो बहनों अनुराधा व अमरेश की शादी गंगानगर कॉलोनी के एक ही परिवार में की थी। अमरेश की शादी शंकर से जबकि अनुराधा की शादी वर्ष 2017 में शंकर के भाई नरेंद्र से की थी। इस शादी से अनुराधा के पास पांच वर्ष का बेटा व चार साल की बेटी है। शादी के बाद से ही बहन अनुराधा की ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। छोटी छोटी बातों पर उसका पति उससे मारपीट करता था। कई बार उसे मारपीट कर घर से बाहर भी निकाल दिया गया। दोनों पक्षों के रिश्तेदारों की पंचायत भी हुई थी। ताकि इनका मनमुटाव दूर हो सके। शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे अनुराधा के ससुर सुमेर चंद ने उन्हें फोन पर अनुराधा की मौत की सूचना दी। जब वह यहां पहुंचे तो अनुराधा का शव नीचे पड़ा था। ससुराल पक्ष के लोगों ने उन्हें सुसाइड करने की बात कही गई थी, लेकिन जब उन्होंने शव को देखा कि उसके गले, पीठ व शरीर के अन्य स्थानों पर चोटों के निशान थे। आरोप है कि रात को अनुराधा की गला दबाकर हत्या की गई है। इस बारे में उन्होंने पुलिस को भी बताया, लेकिन पुलिस ने शनिवार दोपहर तक कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद परिवार ने सिविल अस्पताल पर रोष जताया। इसके बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के भाई के बयान पर पति नरेंद्र, देवर नरेश व राजकुमार और ससुर सुमेर चंद पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया। जगाधरी शहर थाना प्रभारी जनकराज का कहना है कि मृतका के भाई की शिकायत पर चार लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।शादी का कार्ड देने आए तो की थी बहस मृतका के भाई राजेश ने बताया कि 11 जून को उसकी छोटी बहन की शादी है। उसकी शादी का कार्ड देने के लिए करीब एक सप्ताह पहले उसका दूसरा भाई लोकेश अनुराधा की ससुराल में गया था। तब ससुराल वालों ने शादी में आने से मना करते हुए लोकेश के साथ बहस की थी। जिसके बाद कुछ गणमान्य लोगों ने उन्हें समझाया था और शादी में आने के लिए राजी किया था। भाई का आरोप है कि अनुराधा के ससुराल पक्ष के लोग छोटी छोटी बातों पर उनसे झगड़ा करने को उतारू रहते थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 28, 2023, 01:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: महिला की मौत, पति समेत चार पर हत्या का केस #Woman'sDeath #MurderCaseOnFourIncludingHusband #SubahSamachar